


NEWS 13 प्रतिनिधि चौखुटिया:-
जमणीया गांव में रात से तार बाढ़ में फंसा है बाघ सुबह होते ही जैसे लोगों को पता चला तो लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई।
और विडियो बनाने लग गई भीड़ को देखकर बाघ और उग्र हो रहा है। जिसके वजह से उसके और चोटिल होने की सम्भावना बनी हुई है। ऐसे में वनविभाग को चाहिए की बाघ को जल्दी से जल्दी बेहोश कर रैसक्यू करें व इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाये।
देखिए वीडियो:-








