


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
अल्मोड़ा जिले के थाना चौखुटिया पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों में शराब की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
एक मामले में आरोपी सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्व. राम सिंह (36 वर्ष) निवासी धुधलिया थाना चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा को स्कूटी संख्या UK 04 AA-6378 में दो पेटियों में करीब 11,520 रुपये की पार्टी स्पेशल शराब ले जाते गिरफ्तार किया। और दूसरे मामले में आरोपी प्रदीप सिंह अधिकारी पुत्र भगवत सिंह अधिकारी 29 वर्ष निवासी ग्राम धुधलिया बिष्ट थाना चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा को मोटरसाइकिल संख्या UP 25 AD-3426 में एक बैग में 26 अद्धे आईजीएल नंबर 1 मार्का 5,720 रुपये कीमत की शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया है।
दोनों के खिलाफ थाना चौखुटिया में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम 51B आपदा प्रबंधन अधिनियम 2/3 महामारी अधिनियम 188 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक काण्डपाल ने बताया कि ये दोनों आरोपी चौखुटिया में ही चाय व फल सब्जी की दुकान करते थे और ए पाण्डुवाखाल से अवैध शराब को ला रहे रहे थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अशोक कांडपाल उप निरीक्षक मनमोहन सिंह आरक्षी वीरेंद्र राय दीपक कुमार व प्रदीप रौतेला शामिल थे।








