लखनऊ/ नियमों को ताक पर रखते हुए चुनिंदा स्लॉटर हाउस में मांस की बिक्री की इजाजत देने वाले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य पर्यावरण अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। मांस की बिक्री के मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसर की इस बर्खास्तगी के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
शासन ने अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में नियमों के विपरीत जाते हुए चुनिंदा स्लॉटर हाउस में मांस की बिक्री की इजाजत देने के मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य पर्यावरण अधिकारी घनश्याम के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।
अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने निलंबित किए गए मुख्य पर्यावरण अधिकारी घनश्याम के खिलाफ विभागीय कार्यवाही किए जाने के आदेश भी दिए हैं। विशेष सचिव चंद्र भूषण को इस मामले में जांच अधिकारी बनाया गया है।