मुख्य विकास अधिकारी ने दिए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-

पिथौरागढ़/ मुख्य विकास अधिकारी डा. दीपक सैनी ने जिले के विभिन्न विकास खंडों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारियां प्राप्त करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। धारचूला विकास खंड क्षेत्र में दुग्ध, हैचरी और हैंडलूम यूनिट बंद मिली। इस दौरान पर्याप्त दुग्ध नहीं मिलने से मशीनों का उपयोग नही होना पाया गया। जिसपर सीडीओ द्वारा संबंधित पंचाचूली दुग्घ कलस्टर को अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों से सम्पर्क कर दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रेरित करने को कहा। पशुपालन विभाग द्वारा चूजे वितरित किए जाने से प्रभावित हैचरी यूनिट बंद मिली। संचालकों से पशुपालन विभाग से समन्वय स्थापित कर यूनिट को आरंभ करने को कहा गया। इसी क्रम में हैंडलूम यूनिट भी बंद मिली। यूनिट संचालकों ने बताया कि यूनिट में उत्पादित सामग्री का मूल्य बाजार में उपलब्ध सामग्री से अधिक होने से बिक्री नहीं हो पा रही है। सीडीओ ने उद्योग विभाग को समूह से जुड़े सदस्यों का प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए ताकि यूनिट द्वारा तैयार सामग्री की गुणवत्ता अच्छी हो ओर बाजार में मूल्य मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉 : यहां वन विभाग ने आयोजित किया मीडिया कार्यशाला।

इसके अतिरिक्त सीडीओ द्वारा मुनस्यारी और गंगोलीहाट विकास खंडों के कार्यालयों, कार्यों और योजनाओं का भी निरीक्षण किया। गंगोलीहाट के खंड विकास अधिकारी को मनरेगा अंतर्गत कार्यपूर्ति दर में सुधार लाकर आगामी 06 दिसंबर तक प्रगति की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। विधायक निधि के कार्यो, अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने सहित अन्य आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इस दौरान गंगोलीहाट के चहज में ग्रामीणों द्वारा खाली पड़े सामुदायिक भवन में विद्यालय संचालित करने की मांग की गई। ग्राम नाली में शहीद शंकर सिंह के आवास पर गांव की विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की गयी जिसमें शहीद के घर तक जाने वाले रास्ते के निर्माण के सम्बन्ध में अनुरोध किया गया। इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत के अन्तर्गत मार्ग निर्माण किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। खण्ड विकास अधिकारी को यह भी निर्देश दिये गये कि बेलपट्टी क्षेत्र में आयुष्यमान कार्ड, आधार कार्ड एव अन्य विभागीय जन सुविधा शिविर आयोजित कर सम्बन्धित विभागों को भी शिविर तिथि से अवगत कराने को कहा गया। इस मौके पर विभिन्न अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *