


NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव एवं वाइरस के कारण मरीजों को हो रही प्राणदायक वायु की कमी को देखते हुए पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल के निवेदन पर राज्यसभा सांसद माननीय अनिल बलूनी द्वारा हवा से ऑक्सीजन बनाने वाली डिजिटल ऑक्सीजन जनरेशन मशीन जिसे कनसनट्रेटर या मिनी ऑक्सीजन प्लांट कहते हैं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डीडीहाट में लगाया गया है। जिसका मंगलवार को पेयजल मंत्री जी द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया। इस कोरोना काल में यह मशीन बहुत मददगार साबित होगी। कोरोना संक्रमण के कारण जिन मरीजों का अचानक ऑक्सीजन लेवल घट जाता है उन्हे अब हायर सेंटर भेजना नहीं पड़ेगा।
इस मशीन के आने से सीमांत क्षेत्र में अब इस महामारी काल में सिलेंडर भरने या बड़ा ऑक्सीजन प्लांट लगाने का तनाव खत्म हो गया। डीडीहाट चिकित्सालय में लगायी गई यह मशीन भारत में कुछ ही अस्पतालों में उपलब्ध है। कुमाऊं मंडल की पहली यह मशीन 20 लीटर क्षमता की है जिससे एक साथ 20 मरीजों को ऑक्सीजन दे सकते हैं यह अपने आप में छोटा आक्सीजन प्लांट है। इस मशीन के साथ पांच छोटे कंसंट्रेटर भी उपलब्ध कराए गये हैं अर्थात अब डीडीहाट अस्पताल के 25 बेड ऑक्सीजन से जुड़ जाएंगे।
प्लांट के लिए पेयजल मंत्री द्वारा सांसद अनिल बलूनी का आभार व्यक्त किया गया है। जिनके विशेष सहयोग से ही यह काम सफल हो पाया। अब डीडीहाट क्षेत्र की जनता के लिए कोरोना के बाद भी यह कंसंट्रेटर मशीनें बड़ी मददगार साबित होगी।
इसके साथ ही विकासखंड डीडीहाट के और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18-45 वर्षों तक की लोगों की टीकाकरण का शुभारंभ करने के साथ ही काबीना मंत्री द्वारा कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने का अनुरोध भी किया गया।








