चौखुटिया, पति पत्नी मिलकर दुकानों के ताले व शटर तोड़कर करते थे चोरी, पुलिस ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

 चौखुटिया/ पिछले दिनों थाना चौखुटिया क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोरों द्वारा दुकानों के ताले तोड़कर नगदी चोरी करने के मामले प्रकाश में आये थे। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीमों द्वारा चोरो को पकड़ने के भरसक कोशिश की जा रही थी। दिनांक- 21/22.10.2023 की रात्र में थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार पुलिस बल के साथ रात्रि गश्त व चैकिंग के दौरान एक पुरुष और एक महिला दुकान के पास छिपने की कोशिश करते हुये दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड वन विभाग को उतराखंड भ्रष्ट विभाग कहना ग़लत नहीं होगा अब सुपिन रेंज से सामने आया 39 लाख का घोटाला, सरकारी धन की जमकर हुई बंदरबांट।

 शक होने पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा तो दोनो अपने हाथों में एक- एक कपड़े का सामान भरा थैला पकड़े हुये मिले। दोनों से छिपने की वजह पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। आस- पास दुकान के ताले देखे गये तो एक दुकान के शटर के 02 ताले टूटे हुए मिले और शटर भी थोड़ा खुला हुआ मिला।

यह भी पढ़ें 👉 दरोगा भर्ती धांधली मामले में विजिलेंस ने तेज की जांच, परीक्षा कराने वालों से दो दिन से लगातार जारी है पुछताछ, इन दरोगाओं से भी कई जाएगी पुछताछ।

पुलिस टीम ने दोनों से पूछताछ करने पर पुरुष ने अपना नाम पूरन सिंह बोरा, निवासी ग्राम ढौन, पो० भटकोट चौखुटिया तथा महिला ने अपना नाम भानू देवी पत्नी पूरन सिंह बोरा बताते हुए दोनों आपस में पति-पत्नी होना बताया गया। दोनों से चोरी के सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ की गयी तो दोनों ने दयानन्द काण्डपाल, निवासी चौखुटिया की दुकान का ताला तोड़कर दुकान से नगद धन व थैलों में भरा घरेलू सामान चोरी करना बताया।

यह भी पढ़ें 👉 यहां हुआ भीषण एक्सीडेंट, महिला का सर हुआ धड़ से अलग, 5 लोगों की मौत कई घायल।
उन्होंने दिनांक 11.10.2023 की रात में ग्राम जमड़िया व दिनांक- 14.10.2023 की रात में ग्राम गोदी तिराहे पर दुकानों के ताले तोड़ना बताया साथ ही लगभग 01 माह पूर्व ग्राम तल्ला ताजपुर में एक दुकान का ताला तोड़कर छोटी मोटी चोरी दोनों द्वारा एक साथ करना स्वीकारा गया। दोनों के कब्जे से चोरी की नगदी ₹1744.75 व घरेलू सामान बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- पूरन सिंह बोरा, उम्र 33 वर्ष पुत्र नारायण सिंह बोरा निवासी ग्राम ढौन, पोस्ट भटकोट, थाना चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा 2- भानू देवी, उम्र 35 वर्ष पत्नी पूरन सिंह बोरा निवासी उपरोक्त

बरामदगी

चोरी की गयी नगदी रुपये 1744.75/- व घरेलू सामान नगदी व घरेलू सामान की कीमत मिलाकर लगभग छः हजार रुपये।

पुलिस टीम

1- थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री अवनीश कुमार

2- कानि0 अनुज त्यागी

3- म०कानि0 रीतू रानी

4- होमगार्ड शंकर कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *