चौखुटिया, अटल उत्कृष्ट जीआईसी मासी में शिक्षकों का टोटा, नहीं बढ़ पा रही छात्रों की संख्या कक्षा 6 में छात्र संख्या शून्य आजादी से पूर्व के इंटर कॉलेज की हो रही अनदेखी।

न्यूज 13 प्रतिनिधि गणेश जोशी चौखुटिया

चौखुटिया/ आजादी से पूर्व मासी क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में शिक्षा की अलख जगाने वाला शिक्षण संस्थान अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज में लगातार छात्र संख्या घट रही है। दुखद स्थिति यह है कि इस सत्र में कक्षा 6 में एक भी प्रवेश नहीं हो पाया। जिससे वर्तमान में कक्षा 6 में छात्र संख्या शून्य है।विद्यालय में लंबे समय से प्रधानाचार्या सहित प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों के अधिकांश पद रिक्त पड़े हैं।

यह भी पढ़ें 👉 कपकोट, धामी सरकार के बड़े-बड़े वादे हालत जस के तस ग्रामीणों ने 5 किलोमीटर पैदल चलकर डोली के सहारे बीमार महिला को पहुंचाया अस्पताल।

विद्यालय भवन की स्थिति भी ठीक नहीं है। वही छात्र- छात्राओं के लिए मात्र एक-एक शौचालय ही हैं। जिससे छात्रों की संख्या घट रही है। चिंतित शिक्षक- अभिभावक संघ,पूर्व छात्र समिति आंदोलन करने की रणनीति बनाने में जुटे हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में विकास के सरकारी दावे ग्रामीण क्षेत्र में दम तोड़ रहे हैं।मासी क्षेत्र का एकमात्र इंटर कॉलेज जहां दूर-दूर से गरीब परिवारों के बच्चे अध्ययन के लिए आते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 राजस्थान में शहीद हुए कर्णप्रयाग के नायक संदीप कुमार को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब।

लेकिन पिछले एक दशक से प्रधानाचार्या सहित प्रवक्ताओं के दो,सहायक अध्यापक एक व चतुर्थ श्रेणी के 2 पद रिक्त हैं। वर्ष 2021 में सीबीएसई से मान्यता मिलने के बाद क्षेत्र के अभिभावकों ने सोचा था कि अब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल जाएगी। लेकिन हालात और भी बदतर हो गए जिसके चलते वर्तमान में 170 छात्र-छात्राएं विद्यालय में अध्ययनरत हैं। जबकि 2020-21 में 300 से ऊपर छात्र-छात्राएं यहां पर अध्ययन करते थे। मुख्य विषयों के प्रवक्ता नहीं होने के चलते लगातार छात्रों की संख्या घट रही है तथा अन्यत्र विद्यालयों में जाने को मजबूर है चिंतित अभिभावकों ने अब आंदोलन करने का मन बना लिया है। पूर्व शिक्षक रमेश चंद्र चतुर्वेदी, हरीश उपाध्याय, नंदकिशोर आर्या,जमन सिंह मनराल, डाँ हेमंत जोशी,भगोत सिंह, मदन गोपाल मासीवाल आदि ने क्षेत्र की लगातार की जा रही उपेक्षा पर नाराजगी जताई।कहा शीघ्र प्रवक्ताओं, सहायक अध्यापक की नियुक्ति नहीं होने पर आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, थाना सल्ट और एसओजी की संयुक्त टीम ने स्पलेंडर बाईक से गांजा तस्करी कर रहे 03 तस्करों को दबोचा

छात्र संख्या बढ़ाने को पूर्व छात्र समिति सक्रिय
पिछले माह विद्यालय के हीरक जयंती समारोह में देश-विदेश से पहुंचे पूर्व छात्र विद्यालय में स्टाफ की नियुक्ति, अन्य समस्याओं के समाधान को प्रयासरत हैं। तथा कक्षा 6 में प्रवेश के लेने वाले छात्रों को एक हजार की धनराशि अपनी ओर से देने का निर्णय लिया है। जिसके लिए अनेक पूर्व छात्रों ने धनराशि समिति को देनी शुरू कर दी है। वही आंदोलन की रणनीति थी बना रहे हैं।
प्रधानाचार्य सहित ये पद है रिक्त
वर्ष 2011से प्रधानाचार्या सहित प्रवक्ताओं के 2 पद क्रमशः भूगोल व संस्कृत, सहायक अध्यापक में गणित पद रिक्त है। वही चतुर्थ श्रेणी के 2 व स्वच्छ का एक पद रिक्त हैं।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर जिले के गरुड़ में 13 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत।

लगातार प्रदेश मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित विभाग के उच्चाधिकारियों व विभिन्न मंचों के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति सहित विद्यालय विकास के लिए पत्र व्यवहार करने के बाद भी विद्यालय की सुधलेवा कोई नहीं है। परिणाम स्वरुप निरंतर छात्र संख्या घट रही है। शीघ्र शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने पर जन सहयोग से आंदोलन का रूख अख्तियार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
*रमेश चंद्र चतुर्वेदी पूर्व शिक्षक मासी*

1946 में हुई स्थापना
अटल उत्कृष्ट आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना 1(एक) जुलाई 1946 को जूनियर हाई स्कूल के साथ हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉 गंगोत्री यमुनोत्री धाम में हुई बर्फबारी नदी नालों व झरनों का जमा पानी।

उस दौर में शिक्षा के लिए जागरूक लोगों के सहयोग से 1966 में हाई स्कूल व 1974 में इंटर कॉलेज के रूप में उच्चीकरण हुआ।अपने स्थापना के 78 वर्ष तक लगातार क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगा रहे आदर्श इंटर कॉलेज मासी में लगातार घटती छात्र संख्या व शासन- प्रशासन की उपेक्षा से अभिभावक, पूर्व छात्र, पूर्व शिक्षक चिंतित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *