चौखुटिया, सड़कों की अट्ठारह सूत्रीय मांगों को लेकर गोदी में क्रमिक अनशन जारी, दूसरे दिन तहसीलदार व विभागीय अभियंताओं के साथ वार्ता विफल, दूसरे दिन क्रमिक अनशन में तीन लोग बैठे।
चौखुटिया, सड़कों की अट्ठारह सूत्रीय मांगों को लेकर गोदी में क्रमिक अनशन जारी, दूसरे दिन तहसीलदार व विभागीय अभियंताओं के साथ वार्ता विफल, दूसरे दिन क्रमिक अनशन में तीन लोग बैठे।
चौखुटिया/ खीड़ा, गोदी,तड़ागताल संयुक्त संघर्ष समिति ने तड़ागताल व खीड़ा सड़क का नवनिर्माण सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन जारी रहा। दूसरे दिन भी आंदोलन स्थल पर आंदोलनकारियों ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया तथा मांगों पर कार्य शुरू नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया।आन्दोलन स्थल पर तहसीलदार व विभागीय अभियंताओं के साथ आंदोलनकारियों की वार्ता बेनतीजा निकली। आंदोलनकारियो का कहना है कि जब तक सभी सड़कों पर मांग के अनुरूप कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता आंदोलन जारी रहेगा।
अनशन स्थल गोदी तिराहे पर दूसरे दिन तहसीलदार तितीक्षा जोशी,पीएमजीएसवाई अधिशासी अभियंता दीपचंद जोशी,लोनिवि सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह चौधरी ने आंदोलनकारियो के साथ विभिन्न सड़कों पर वार्ता की गई। तथा कार्य करने का आश्वासन दिया। लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने। आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक सड़कों की सुधारीकरण का कार्य शुरू नहीं किया जाता आंदोलन जारी रहेगा।
दूसरे दिन पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवकुमार ,मोहन सिंह मेहरा, बिषन राम क्रमिक अनशन पर बैठे हैं l
इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर रोष जताते हुए आर पार के संघर्ष का ऐलान किया गया l वक्ताओं ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि राज्य बनने के बाद के 24 साल बाद भी लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए अनशन पर बैठना पड़ रहा है l सभी वक्ताओं ने आंदोलन को एकजुट होकर मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लेते हुए हर सम्भव सहयोग की बात कही।
वार्ता ,सभा,समर्थन में संघर्ष समिति अध्यक्ष भुबन कठायत, दिगम्बर नेगी,हीरा सिंह पटवाल कुंदन सिंह कठायत,लछम सिंह, राजेन्द्र साई,चंद्रा कोहली,लाल चंद,बीरेंद्र कठायत,आनन्द कठायत,मनोज बिष्ट, लाल सिंह, रणजीत सिंह, गोपाल सिंह,देव सिंह, महेंद्र बेड़ियां, नरेंद्र गिरी, हीरा सिंह बिष्ट सुरेंद्र संगेला, हिमांशु बिष्ट, धन सिंह, दीप कठायत,रमेश अधिकारी मौजूद रहे l