चौखुटिया/ नवरात्र के पहले दिन क्षेत्र के प्रसिद्ध चैत्राष्टमी मेले का माँ का डोला अगनेरी मंदिर परिसर से मंदिर व मेलि समिति ने उडलीखान थोक को विधि विधान के साथ सौंपा गया। प्रातः काल पूजा- पाठ, कीर्तन – भजनों, ढोल -नगाड़ों के साथ उडलीखान ग्राम पंचायत के ग्रामीण सज -धज कर मंदिर परिसर पहुंचे। विधि-विधान के साथ मां के जयकारों, कीर्तन-भजन गाते माँ का डोला ले गये। मुख्य मेले 5 अप्रैल को अष्टमी के दिन माँ का डोला मंदिर लाया जायेगा।
क्षेत्र के प्रसिद्ध माँ अगनेरी मंदिर में लगने वाले चैत्राष्टमी मेले में परंपरा के अनुसार माँ का डोला रविवार पहली नवरात्रि को उडलीखान थोक को सौंपा गया। अगले वर्ष के लिए मुख्य मेले के दिन नवाण थोक को बीड़ा सौंपा जाएगा। मेला समिति के अनुसार मेला एक अप्रैल से पाँच अप्रैल तक पाँच दिन तक चलेगा।
रविवार पहली नवरात्रि को उडलीखान ग्राम पंचायत सहित आसपास के ग्रामीण गांव से सज- धज कर ढोल -नगाड़ों के साथ मंदिर परिसर पहुंचे। पूजा- पाठ कीर्तन भजनों के साथ, पंडितों की मौजूदगी में मंदिर व मेला समिति द्वारा माँ का डोला सौंपा गया। पाँच अप्रैल मुख्य मेले के दिन उडलीखान थोक से ग्रामीण माँ के डोले के साथ मेला स्थल पहुंचेंगे। परम्मपरा के अनुसार अगले वर्ष के लिए नवाण थोक को सौंपा जाएगा।
इस दौरान आज मंदिर परिसर में कीर्तन भजनों के साथ गांव से पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा -पाठ कर मां के जयकारे लगाए। नवरात्र में होगें कार्यक्रम नवरात्रि के पूरे नौ दिन अगनेरी माता मन्दिर में सुबह दुर्गा सप्तशती पाठ वाचन सुबह शाम मन्दिर परिसर में नौबत ( ढोल – नगाड़े ) बजाये जायगे तथा प्रतिदिन सांयकाल गंगा आरती का आयोजन मेला समिति के सहयोग से किया जायेगा । तथा 1 अप्रैल को विभिन्न महिला मंगल दलों, महिला समूहों, साँस्कृतिक टीमों द्वारा मुख्य बाजार से मंदिर परिसर मेला स्थल तक झांकियां निकाली जाएगी। तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे।
प्रतिदिन अष्टमी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी 5 अप्रैल अष्टमी के दिन मुख्य रस्म नारियल तोड़ने के साथ मेले का समापन किया जाएगा। तथा 6 अप्रैल को मीना बाजार लगेगा। रहे मौजूद कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित दिनेश जोशी, खीमानन्द जोशी, केवलानंद जोशी मेला समिति के अध्यक्ष दयाल मेहरा, सुरेंद्र सिंह मनराल, दरवान सिंह बिष्ट, गोपालगिरी, दीपक नेगी, कुलदीप, महेश्वर बिष्ट, राम सिंह बिष्ट,दिनेश मनराल, उडलीखान थोक से जगत सिंह मनराल, लक्ष्मण सिंह मनराल, सागर मनराल, प्रकाश मनराल,जगत नेगी ,प्रताप राम, गोपाल मनराल,जमन सिंह मनराल, जीवन नेगी, राम सिंह मनराल,मोहनलाल, कुंदन लाल आदि मुख्य रहे।