चौखुटिया/ बाल विकास विद्या मन्दिर सीनियर सेकेंडरी व दिशा कान्वेंट स्कूल भटकोट में छात्र-छात्राओं की वैज्ञानिक सोच को आगे बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं में एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए गए।
इससे पूर्व प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। अपने सम्बोधन में अतिथियों ने कहा कि प्रर्दशनी के माध्यम से बच्चों के बौद्धिक, मानसिक स्तर के साथ व्यक्तित्व का विकास होता है। छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है।कहा वर्तमान इनोवेशन के समय में नवाचार को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है।