चौखुटिया, वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा अतिथियों ने की सराहना।

न्यूज 13 प्रत गणेश जोशी चौखुटिया

चौखुटिया/ बाल विकास विद्या मन्दिर सीनियर सेकेंडरी व दिशा कान्वेंट स्कूल भटकोट में छात्र-छात्राओं की वैज्ञानिक सोच को आगे बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं में एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए गए।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, बाल भिक्षा और बालश्रम के खिलाफ करी भारत की नंगे पांव पैदल यात्रा का अल्मोड़ा में किया समापन भारत के 16 राज्यों में 60 दिन तक 750 किलोमीटर की नंगे पांव पैदल।

इससे पूर्व प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। अपने सम्बोधन में अतिथियों ने कहा कि प्रर्दशनी के माध्यम से बच्चों के बौद्धिक, मानसिक स्तर के साथ व्यक्तित्व का विकास होता है। छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है।कहा वर्तमान इनोवेशन के समय में नवाचार को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे घास काट रही 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बाघ ने बनाया अपना निवाला आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम।प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने मुख्य रूप से रक्त जांच, थ्री डी होलोग्राफी, घरेलू बिजली के उपकरण, इंटरनेट बैंकिंग, सौरमंडल सिस्टम, ई-कॉमर्स एयर कूलर, पर्यावरण सुरक्षा, सौर ऊर्जा,संसाधन प्रबन्धन, आपदा प्रबंधन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ग्रामीण परिवेश की प्रदर्शनी लगाई गई।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां हुआ लड़के को लेकर दो सहेलियों में बीच सड़क पर हाईप्रोफाइल ड्रामा।

निर्णायक भोला मासीवाल, गौरव शर्मा, बृजेश चौहान,प्रमोद रावत, जबकि पुष्कर कांडपाल, किरण पांडे हेमकांडपाल, महेश रौताण, स्कूल के प्रबंधक आनंद सिंह किरौला, सुरेंद्र कुमार,प्रधानाचार्य किशन सिंह, महेश सिंह, गंगा दत्त जोशी, प्रमोद रावत ,मनीष शर्मा,, विक्रम रावत,महेश तडियाल ,बलवंत नेगी, कुलदीप आर्या आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *