न्यूज 13 प्रतिनिधि गणेश जोशी चौखुटिया
चौखुटिया/ राजकीय इंटर कॉलेज पटलगाँव का वार्षिकोत्सव विभिन्न संस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। वार्षिकोत्सव में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद वी पी सिमल्टी रहे। अतिथियों ने स्व इन्द्रमणी बडौनी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
मुख्य अतिथि ने शैक्षणिक व विभिन्न क्रियाकलापों में जिले में सराहनीय कार्य के लिए विद्यालय स्टाफ की प्रसंसा की।
उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों को छात्रा-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण बताया। कहा बच्चों को सभी विधाओं में पारंगत होना चाहिए। इससे पूर्व दीप प्रज्वलित व मार्च पास्ट की सलामी के साथ वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हुआ। बालिकाओं द्वारा वंदना व स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य पंकज जोशी ने अतिथियों का स्वागत कर विद्यालय के वार्षिक क्रिया-कलापों की जानकारी दी गई।समारोह का संचालन संघ के जिलाध्यक्ष भारतेन्दु जोशी ने किया।
वार्षिकोत्सव समारोह मैं बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत,अनेकता में एकता की झलक गुजराती, कश्मीरी, राजस्थानी, मराठी,पंजाबी, दक्षिण भारतीय राज्यों की संस्कृति से जुड़े गीत, नृत्य, उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित हम उत्तराखंडी छौ, कव्वाली, भोजपुरी नृत्य ,संस्कृत नाटिका,डाली -डाली फूलों की, सोशल मीडिया का बुरा असर नाटक, सांवरी -सांवरी नृत्य, झोडा आदि कुमाऊनी, गढ़वाली सहित विभिन्न आंचलिक भाषाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुतियां दी। समारोह में वर्ष भर के क्रियापलापों में उत्कृष्ट प्रर्दशन तथा बोर्ड व गृह परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह में प्रभारी खण्ड शिक्षाधिकारी हरपाल यादव, प्रधानाचार्य राईका खीड़ा विजय पाण्डेय, पंकज जोशी, प्रधानाचार्य मासी हेमा नेगी, पूर्व प्रधानाचार्य एल बी पाल, निवर्तमान ब्लाक प्रमुख प्रशासक किरण बिष्ट, निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्षा कांता रावत,एसएमसी अध्यक्ष गिरीश जोशी,बलवंत नेगी, भारतेन्दु जोशी, दीपिका तिवारी, राजीव मासीवाल, प्रमोद शाह,नीमा काण्डपाल, डॉ मदन चौधरी,नृपेन्द्र जोशी, कमला बिष्ट,महेश चन्द्र, हरी दत्त शर्मा,सी डी पाण्डे, हीरा सिंह, शंकर सिंह,विद्यालय स्टाप, स्थानीय प्रधान,क्षेपस, अभिभावक रहे।