चौखुटिया, समस्याओं के समाधान नहीं होने पर लिया आंदोलन का निर्णय गेवाड़ विकास समिति 9 नवंबर से करेगी आन्दोलन शासन-प्रशासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप।

न्यूज 13 प्रतिनिधि गणेश जोशी चौखुटिया

चौखुटिया/ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के लिए संघर्षरत गेवाड विकास समिति की बैठक हुई। बैठक में वक्ताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लगातार प्रदेश मुख्यमंत्री से लेकर संबंधित मंत्रियों व अधिकारियों से व्यक्तिगत,लिखित समस्याएं अवगत कराने के बावजूद भी समाधान नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में वन तस्करों के हौसले है सातवें आसमान पर वनकर्मी के पांव में मारी गोली गंभीर घायल वनकर्मी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती।

तथा 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए समिति सदस्यों को तैयारी के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। तय हुआ कि इस दौरान गांव गांव में जाकर जनता को समिति से जोड़ने के साथ आंदोलन के लिए तैयार किया जाएगा। ब्लॉक सभागार में हुई बैठक में वक्ताओं ने क्षेत्र के विकास में समिति के योगदान की सराहना की। तथा अनेक समस्याओं का समयबद्ध समाधान नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए आंदोलन को एकमात्र विकल्प बताया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुख्य समस्याओं को लेकर 9 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस से निर्णायक आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष और विधायक धामी ने दिया गुंजी में धरना।

अधिवेशन में समिति ने बताया कि क्षेत्र की 32 विभिन्न समस्याओं को लेकर एक वर्ष से संघर्ष किया जा रहा है। समस्याओं को मुख्यमंत्री से लेकर सम्बंधित मंत्रियों, विभागीय अधिकारियों से मिलने के बाद अभी तक समस्याओं का निदान नहीं हो पाया है। समिति ने मुख्य रूप से रामनगर -चौखुटिया रेल लाइन निर्माण की प्रक्रिया आगे नहीं बढने पर नाराजगी जताई।तथा पिण्डर का पानी रामगंगा नदी से जोड़ने ,केंद्रीय विद्यालय खोलने ,फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट, तडागताल झील का सौंदरीकरण,चौखुटिया- गैंरसैंण को मिलकर स्मार्ट शहर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों,रेजियोलॉजिस्ट की नियुक्ति, राजकीय महाविद्यालय में बीएससी, बीकॉम के साथ पी जी का दर्जा ,महिला पॉलिटेक्निक की स्थापना, अग्निशमन केंद्र खोलने ,सिचाई डिवीजन स्थापना,राजकीय महाविद्यालय मासी भवन निर्माण, मासी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र उच्चीकरण, मासी आईटीआई में नये ट्रेड संचालित करने आदि समस्याएं प्रमुखता से रखी गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉 देह व्यापार के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश।

बैठक में आंदोलन को व्यापक व आम जनता को आंदोलन से जोड़ने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। तथा गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करने का निर्णय लिया गया।
रहे मौजूद
अधिवेशन में मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, जिला पंचायत उपाध्यक्षा कांता रावत, ब्लॉक प्रमुख किरण बिष्ट,जिला पंचायत सदस्या रमा देवी, पूर्व प्रमुख मीना काण्डपाल, सदानंद पांडे, हेम काण्डपाल,दिनेश मनराल, नन्दन सिंह मेहरा,अशोक कुमार,

यह भी पढ़ें 👉 चौखुटिया, सड़कों की अट्ठारह सूत्रीय मांगों को लेकर गोदी में क्रमिक अनशन जारी, दूसरे दिन तहसीलदार व विभागीय अभियंताओं के साथ वार्ता विफल, दूसरे दिन क्रमिक अनशन में तीन लोग बैठे।

विपिन शर्मा,जे सी त्रिपाठी ,बिंदेश्वरी पांडे,रमेश अधिकारी, प्रकाश रावत,प्रधान चंद्रा कोहली,कमला बिष्ट, रेखा देवी,बचूली देवी, खिमुली देवी, पुष्पा देवी,मुकेश पाण्डे, सुरेंद्र संगेला,किरण नेगी ,नंदन सिंह कुमैया,उमराव सिंह, मोहन सिंह, राम सिंह, गोपाल जोशी, हरीश कुमार आर्या, मोहन सिंह,दुर्गा दत्त, नारायण सिंह, किशन सिंह,तारा सिंह आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *