चौखुटिया, दशकों पुराना चैत्राष्टमी मेला सनातन संस्कृति का ध्वजवाहक-मुख्यमंत्री, तीसरा दशक उत्तराखंड के उन्नति, विकास का स्वणिम काल होगा।

न्यूज 13 प्रतिनिधि गणेश जोशी चौखुटिया

चौखुटिया/ चौथे दिन क्षेत्र के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक चैत्राष्टमी (आठौं कौतिक) मेले का शुभारंभ राज्य मुख्यमंत्री धामी ने किया। इससे पूर्व माँ अगनेरी मंदिर के दर्शन कर पूजा की। तथा दीप प्रज्वलित कर मेल का विधिवत शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के विनोद रावत की रातों-रात बदली किस्मत DREAMII में जीते 3 करोड़।

प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेले के भव्य व दिव्य कार्यक्रम की सराहना की।कहा कि कत्यूर राजाओं की राजधानी रंगीलो गेवाड़ का अपना अनोखा इतिहास है।चारों ओर मंदिरों की श्रृंखलाओं के साथ रामगंगा नदी पर लगने वाला आध्यात्मिक, ऐतिहासिक व पौराणिक मेला भारत की सनातन पौराणिक संस्कृति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण है। मेला धार्मिक अनुष्ठान तक ही नहीं लोक कला, संस्कृति, सामाजिक कुरीतियां को दूर करने,प्रतिभावों को आगे बढाने का मंच है। तथा मां अगनेरी के बुलावे पर नवरात्रों में यहां आने पर अपने को सौभाग्यशाली मानता हूं।

यह भी पढ़ें 👉 कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश पर अतिक्रमण पर बड़ी कारवाई सरकारी भूमि करवाईं गई अतिक्रमण मुक्त।

कहा नए उत्तराखंड के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं शीघ्र चार धाम यात्रा की तर्ज पर मानसखंड मंदिर माला के तहत कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू की जाएगी। जिसमें 16 मंदिरों को जोडा जा रहा है। उन्होंने कहा क्षेत्र के माँ नैथना देवी मंदिर, मासी भूमिया मंदिर को विकसित किया जा रहा है। तथा भैरव गड़ी व माँ नंदा देवी मंदिर कोट्यूडा को भी शीघ्र विकसित किया जाएगा। अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र सरकार सहित प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां परिवहन निगम की बस ने रौंदा बाइक सवार को बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व के श्रेष्ठ प्रधानमंत्रियों में बताते हुए कहा कि आज विश्व में भारत का मान सम्मान पहचान बनाने का काम प्रधानमंत्री ने किया है। कहां समान नागरिक संहिता लागू कर देश में प्रदेश को पहला राज्य बनाने का गौरव प्राप्त हुआ। तथा शकल घरेलू उत्पाद में 13.59 वृद्धि हुई। वहीं प्रति व्यक्ति आय 11. 33 पार कर राष्ट्रीय औसत को पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 द्वाराहाट, प्रसिद्ध वैष्णो शक्तिपीठ दुनागिरी, जानिए क्यों नहीं चढ़ाई जाती है माता को पशु बलि आखिर मन्दिर परिसर में नारियल भी क्यों नहीं तोड़ा जाता।

अपने संबोधन में उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त राज्य के संकल्प को आगे बढ़ाने की बात कहते हुए कहा भ्रष्टाचारियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है प्रदेश में भ्रष्टाचार को पनपने नहीं दिया जाएगा कहा गरीबों, शोषित और दलितों के लिए जनधन ,जल जीवन मिशन, शौचालय निर्माण, उज्जवला गैस योजना ,बेटियों को पढ़ाने ,गरीब कल्याण राशन योजना ,आयुष्मान योजना जैसे कार्यक्रम चलाकर आगे बढ़ाने का काम केंद्र व प्रदेश की सरकार कर रही है। कहां महिलाओं व बालिकाओं को रोजगार देने के लिए सहकारी संस्थानों में 33 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था को भी पास किया गया है। कहां लखपति दीदी के माध्यम से महिला सशक्तिकरण अभियान चलाया गया है। तथा 2036 तक 2 लाख 50 हजार बहनों को लखपति दीदी बना दिया जाएगा बनाने का लक्ष्य है।प्रदेश में पर्यटन, तीर्थाटन, सौर ऊर्जा जैसे कार्यक्रमों को आगे बढ़ाकर स्वरोजगार की व्यवस्था की जा रही है।वही 1 लाख 82 हजार अंत्योदय कार्डधारक परिवारों को सरकार निशुल्क विभिन्न खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ धाम के लिए 8 अप्रैल से शुरू होगी हेली सेवाओं की बुकिंग एसे करें अपनी टिकट बुक।

कहा गरीब कल्याण योजना चलाकर हर परिवार का चूल्हा जलाने का काम भी सरकार कर रही है। केंद्रीय राज्य परिवहन मंत्री सांसद अजय टम्टा ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट ने क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र देते हुए मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
महाविद्यालय में बीएससी, सीएचसी को 50 बैड में उच्चीकृत किया जायेगा मेला संचालन के लिए 5 लाख की घोषणा
चौखुटिया (गणेश जोशी) अपने संबोधन में उन्होंने गेवाड घाटी के विकास को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।कहा घाटी क्षेत्र में कृषि फलोत्पादन सहित काश्तकारों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
उन्होंने अगले शिक्षा सत्र से महाविद्यालय में बीएससी कक्षाएं चलाने,स्नातकोत्तर में अंग्रेजी व अर्थशास्त्र की कक्षाओं की स्वीकृति दी। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 30 बेड से 50 बेड का करने व डिजिटल एक्स-रे लगाने, अगनेरी मंदिर के आसपास रामगंगा नदी से हो रहे भूकटाव रोकने के लिए तटबंध निर्माण करने के साथ ही रामपुर- कुंडीघाड मोटर मार्ग का नाम शहीद सूबेदार भवानी दत्त जोशी व जीआईसी द्वाराहाट का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इंद्रलाल शाह के नाम पर रखने की घोषणा भी की। तथा मेला संचालन के लिए मेला समिति को 5 लाख की धनराशि देने की घोषणा की।
कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार सबका साथ ,सबका विकास के साथ दूरस्थ क्षेत्र तक हर नागरिक के पास विकास पहुंचाने को कृतसंकल्प है। कहा प्रदेश की पर्यटन, फिल्म, कृषि नीति के तहत रोजगार ,पर्यटन कृषि के क्षेत्र में नए द्वार खुल रहे हैं। सशक्त भू कानून, नकल विरोधी कानून लाकर प्रदेश को सशक्तशाली बनाया है। साथ ही सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित करने का संकल्प लेते हुए धर्मांतरण विरोधी कानून लाकर एक विकल्प एक संकल्प के साथ अंतिम छोर के व्यक्ति तक सुविधा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने द्वाराहाट विधानसभा के विकास कार्यों को क्रमबद्ध किए जाने का आश्वासन भी दिया। संचालन लीला जोशी ने किया।

यह भी पढ़ें 👉 द्वाराहाट, बग्वालीपोखर में सुबह की सैर पर निकले ब्यक्ति पर तेंदुए ने किया हमला गंम्भीर हालत में रानीखेत अस्पताल से हल्द्वानी के लिए रेफर।

विधायक,मेला समिति व विभिन्न संगठनों ने दिये माँग पत्र
चौखुटिया, विधायक मदन बिष्ट, मेला समिति, गेवाड विकास समिति सहित विभिन्न संगठनों, प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को क्षेत्रीय समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौपे गये। मुख्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण, रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती, घोषणा की बाद मासी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का संचालन, स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी महाविद्यालय में बीएससी, बीकॉम विषयों की मंजूरी के साथ पीजी का दर्जा देने, पिंडर नदी का पानी सुरंग बनाकर रामगंगा नदी में मिलाने, बहुउद्देशीय तडागताल झील का पर्यटन विकास करने, चौखुटिया में पर्यटन विकास विभाग की खाली पड़ी जमीन पर पर्यटक आवास गृह बनाने, मासी चौखुटिया मोटर मार्ग के स्वीठौ प रामगंगा नदी पर झला हाठ को जोड़ते हुए बाईपास मोटर पुल बनाने,विभिन्न सड़कों के डामरीकरण, नयी सड़कों के निर्माण, रामगंगा बाई ,दाई लहरों के रखरखाव ,मरम्मत को उचित धनराशि देने, रामपुर -जमणिया में सिंचाई पंपिंग योजना का निर्माण, जौरासी में खुल रही शराब की दुकान को तत्काल बंद करने सहित दर्जनों मांग पत्र दिए गए।
रहे मौजूद
विधायक द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट,विधायक रानीखेत प्रमोद नैनवाल,भाजपा प्रदेश प्रभारी अनिल शाही, नगर पंचायत अध्यक्ष रेवती देवी,मंडल अध्यक्ष मुकेश पाण्डे,

यह भी पढ़ें 👉 गैरसैंण में प्रशिक्षु एसडीएम व वीडीयो की मनमानी बेवजह पुलिस पर रौब झाड़ना पड़ा भारी।

चंदन बिष्ट, मेला समिति अध्यक्ष दयाल मेहरा, पूर्व दर्जा मंत्री कुबेर सिंह कठायत, जीवन नेगी, दिनेश मनराल, राम सिंह बिष्ट, मीना कांडपाल, गेवाड विकास समिति अध्यक्ष गजेंद्र नेगी,प्रशासक ब्लॉक प्रमुख किरन बिष्ट,समिति भाजपा जिला अध्यक्ष घनश्याम भट्ट, पूर्व विधायक महेश नेगी,वालीबुड अभिनेता हेमन्त पाण्डे, दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, डॉक्टर कुलदीप बिष्ट,गजेंद्र नेगी, सुरेन्द्र मनराल, दीपक नेगी, लीला संगेला जोशी, हेम कांडपाल, गोपाल गिरी ,जीवन नेगी, सदानंद पांडे, राम सिंह बिष्ट, गणेश नायक, पूरन संगेला,भूपेन्द्र काण्डपाल, गंगा सिंह रावत, गोपाल मनराल, महेश लाल वर्मा,हीरा बिष्ट,लीला बिष्ट,गिरीश चौधरी,बीरेन्द्र बिष्ट आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *