चौखुटिया, खस्ताहाल और जर्जर हो चुका पुल, लौगो के पैदल चलने में कर रहा है कम्पन क्या सम्बन्धित विभाग कर रहा है किसी अनहोनी का इंतजार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

चौखुटिया/ 31 जुलाई की रात रामगंगा में आए जलजले से कई तटबंध इधर से उधर होने से चौखुटिया नगर के दो बड़े हिस्से तो खतरे की जद में हैं ही लेकिन अब राष्ट्रीय राजमार्ग के एकमात्र महत्वपूर्ण पुल की जर्जर हालत बड़े खतरे को दावत दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉 पंतनगर थाना इंचार्ज के बाद अब किच्छा कोतवाली प्रभारी पर लगे गंभीर आरोप अपने ही अधीनस्थ कर्मचारियों का कर हे उत्पीड़न।

यह बड़ी विडंबना है कि राज्य में हो रहे तमाम पुल हादसों के बाद भी हम सबक नही ले रहे हैं पुल अंदर से पूरी तरह से खस्ताहाल है। वाहनों के चलने से पुल में बड़ी कंपन तो पहले से हो ही रही थी अब पुल लोगों के पैदल चलने से भी हिलने लगा है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड बिजली विभाग का कारनामा, एसडीओ, जेई व संविदा कर्मचारी ने मिलीभगत करके लाखों के बकायेदारों से मोटी रिश्वत लेकर दे दिए नए कनेक्शन।

कुछ वर्ष पहले रामगंगा नदी पर भटकोट व झला के बीच करोडों की लागत से नया झूला पुल बनाया गया है यदि कुछ पैसे और खर्च करके उस जगह पर मोटर पुल बना दिया गया होता तो चौखुटिया घाटी के लिए वैकल्पिक मोटर मार्ग की व्यवस्था हो जाती। परन्तु योजनाकारों ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *