चम्पावत/ कुमाऊं – के लोहाघाट विकासखंड के अंतर्गत मडलक क्षेत्र में अवैध खनन के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। क्षेत्र के पुष्कर सिंह राजपूत का कहना है यहाँ लगातार खनन माफिया पहाड़ो को खोखला करके अपनी चांदी बना रहे हैं।
ग्राम पंचायत मजपीपल में सड़क किनारे लगे पत्थरों के ढेर अब कई सवालों को जन्म दे रहा हैं। पुष्कर सिंह राजपूत का कहना है पहाड़ों में हो रहे भूस्खलन का मुख्य कारण अवैध खनन है। उनका कहना है सड़क पर जगह – जगह पत्थर डालने से सड़क भी टूट रही है।