लोहाघाट/ नगर के समीप लगभग 6000 फिट की ऊंचाई में स्थित पर्वत शिखर में 16वां मां झुमाधुरी नंदाष्टमी महोत्सव शुरू हो गया है। महोत्सव का क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने भव्य समारोह में आगाज किया। उन्होंने पाटन -पाटनी, रायकोट कुंवर एवं रायकोट महर के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि उनके सामुहिक प्रयासों से यह महोत्सव दिनों-दिन भव्य रूप लेता जा रहा है। उन्होंने कहा महोत्सव के आयोजन में वह हर प्रकार का सहयोग करेंगे।
उनका कहना था कि इस प्रकार के महोत्सव लोगों में आपसी सद्भाव एवं मेलजोल बढ़ने के साथ लोगों को संगठित करते हैं। विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख भगीरथ भट्ट एवं योगेश मेहता ने लोगों को महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। मुख्य अतिथि के सम्मान में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
महोत्सव आयोजन समिति के कार्यकर्ता पूर्व फौजी ललित अधिकारी की अध्यक्षता एवं जगदीश पाटनी व शशांक पांडे के संचालन में हुए समारोह में आयोजन समिति की ओर से अध्यक्ष मोहन पाटनी, ग्राम प्रधान जानकी बोरा, सरोज, गिरीश राम, प्रकाश बोरा, गंगा पाटनी, हरीश महर,मदन बोरा, मदन विश्वकर्मा, प्रकाश चंद, सुभाष विश्वकर्मा, धन सिंह पाटनी, कमल कुलेठा,सतीश कुमार, महेंद्र कुमार आदि लोगों ने मुख्य अतिथि समेत उनके साथ आए कविराज मौनी, संजय जोशी एवं उपस्थित लोगों का स्वागत किया।
महोत्सव के कारण यहां के लोगों में काफी जागृति पैदा हुई है। आयोजन समिति की ओर से यहां आज शाम से ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन करने के साथ ही बृहस्पतिवार से विभिन्न प्रकार के खेल,मेहंदी, क्रॉस कंट्री आदि प्रतियोगिताएं होने के साथ इनामी कूपन भी खोला जाएगा। महोत्सव का मुख्य आकर्षण 23 सितंबर को पाटन पाटनी एवं रायकोट कुंवर गांवों निकलने वाली मां भगवती व मां महाकाली की भव्य शोभायात्राएं निकलेंगी। जबकि इससे पूर्व संध्या पर झुमाधुरी मंदिर में विशाल भंडारा लगाया जाता है, जिसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। झुमाधुरी माता को निसंतानों की गोद भरने वाली माता के रूप में विशेष रूप से जाना जाता है। महोत्सव के कारण मंदिर समेत मंदिर की तलहटी में स्थित खाल तोक में बुनियादी सुविधाओं का काफी विस्तार हुआ है। इस अवसर पर लोगों ने झुमाधुरी नंदाष्टमी महोत्सव की शुरुआत करवाने वाले स्व.जगदीश पाटनी का भी स्मरण किया गया।