चम्पावत >> अभियंता द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के पति के विरुद्ध दर्ज की प्राथमिकी, अभियंता से दुर्व्यवहार एवं मारपीट करने की घटना से जिले के सभी अभियंता हुए लामबंद।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि, पुष्कर सिंह बोहरा चम्पावत:-

लोहाघाट/ लोनिवि के सहायक अभियंता शिवाकर चौरसिया से जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय के पति प्रकाश राय एवं अन्य दो द्वारा मारपीट व दुर्व्यवहार करने एवं जान से मारने की धमकी देने के विरोध में आज सभी अभियंता लामबंद हो गए हैं।

उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में कोई भी अभियंता अपने दायित्व का निर्वाह नहीं कर सकता है।

यह भी पढ़ें 👉 बाराही धाम में इस वर्ष होगा परमाणु युग में पाषाण युद्ध 31 अगस्त को, मंदिर कमेटी व चार खामो के लोगों ने मेला आयोजन हेतु किया विचार मंथन।

इस घटना के विरोध में सभी अभियंता लामबंद होकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिले तथा उन्हें ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि मध्य प्रदेश के रहने वाले लोनिवि लोहाघाट डिवीजन में कार्यरत सहायक अभियंता शिवाकर चौरसिया के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष के ठेकेदार पति प्रकाश राय एवं दो अन्य लोगों द्वारा जो मारपीट, गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी है। उससे सभी अभियंता अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने घटना का पूरा विवरण जिलाधिकारी व एसपी को सुनाने के बाद जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष लोहाघाट को प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉 क्या हमारे गणित पढ़ने और पढ़ाने का ढंग गलत है ? : चन्दन घुघत्याल, पढ़िए विस्तार में।

घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ बीसी पंत मौके पर पहुंच गए। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा भी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी का आदेश मिलने के बाद थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर वहा‌ सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।

जिसमें सभी अभियंताओं ने अपने साथी के साथ हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की समाचार भेजे जाने तक पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, अनियंत्रित होकर कार समाईं 50 मीटर नीचे खेतों में, एक ब्यक्ति की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, दुसरा गंभीर रूप से घायल।

अभियंताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनके साथ न्याय नहीं किया गया तो वह राज्यव्यापी आंदोलन करने के साथ कार्य बहिष्कार कर अपना आक्रोश जताएंगे साथ ही उन्होंने प्रशासन को आगाह किया है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो आर और पार की लड़ाई के लिए सभी अभियंताओं ने कमर कस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *