चम्पावत, युवाओं का भविष्य बर्बाद करने में तुले नशे के कारोबारियों की खैर नहीं, नए थानाध्यक्ष कोरंगा ने जाहिर की अपनी प्रतिबद्धता।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पुष्कर सिंह बोहरा चम्पावत

लोहाघाट/ आदर्श थाना लोहाघाट के नए थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा किसी भी हालत में युवा पीढ़ी का भविष्य चौपट करने में लगे नशे के कारोबारी को किसी भी स्तर में बर्दाश्त ना कर उन्हें पनपने का मौका नहीं देंगे। महिलाओं समेत आम लोगों की सुरक्षा एवं आपराधिक प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने को अपनी पहली प्राथमिकता बताते हुए कोरंगा ने बढ़ते साइबर अपराधों पर चिंता व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के 10 वी और 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए आवश्यक खबर, इस महीने में होगी परीक्षाएं , परिणाम की तिथि भी हुई तय।

कहां इसके लिए जन जागरूकता ही एकमात्र ऐसा सशक्त माध्यम है जिसके जरिए इस पर अंकुश लगाया जा सकता है‌। पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण लोहाघाट नगर की आदर्श यातायात व्यवस्था बनाना भी उनकी प्राथमिकता होगी। बाहरी लोगों का चरित्र सत्यापन करने के साथ उनकी गतिविधियों में नजर रखी जाएगी। स्कूल कॉलेज में गोष्ठियां ।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इन दो लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं को कार्य में लापरवाही बरतने पर किया निलंबित।

आयोजित कर युवाओं को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने के लिए मानसिक रूप से तैयार कर उनके कैरियर को बनाने में भी पुलिस एक अभिभावक की तरह मददगार बनेगी। कोरंगा ने यह भी कहा कि पुलिस एवं जनता के बीच कितना पारस्परिक सहयोग एवं समन्वय का स्वस्थ वातावरण स्थापित करने में वे सफल होते हैं, यह उनकी कार्य संस्कृति का परीक्षण भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *