चम्पावत : वन विभाग को पहाड़ से तस्करी कर लाए जा रहे हैं लाखों की लागत के अवैध लीसे को पकड़ने में मिली सफलता।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चम्पावत:-

चंपावत/ वन प्रभाग के शारदा वन रेंज की टीम को पहाड़ से तस्करी कर लाए जा रहे हैं लाखो की लागत के अवैध लीसे को पकड़ने में सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर शारदा वन रेंज के ककराली गेट वन चौकी प्रभारी महेश सिंह अधिकारी वन दरोगा के नेतृत्व में वन कर्मियों ने चंपावत की तरफ से आ रहे एक ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें केबिन में छुपा कर लाए जा रहे 244 टीन लीसे को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉 : यहां पेड़ से लटका मिला शव, ग्राम प्रधान व एक अन्य हत्या के आरोप में गिरफ्तार।

वन विभाग की टीम ने 244 टीन लीसे को ट्रक सहित वन रेंज परिसर में सीज कर दिया है। उप प्रभागीय वनाधिकारी शारदा डॉ शालिनी जोशी द्वारा मिली जानकारी अनुसार पकड़े गए लीसे की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख आंकी गई है वही 244 टीन लीसे सहित लीजे तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज करने की कार्यवाही कर उक्त मामले में भारतीय वन अधिनियम 1927 यथा संशोधित 2001 की सुसंगत धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या 15/शारदा/2024-25 ,पंजीकृत किया गया है।वही लाखो के लीसे को पकड़ने वाली वन विभाग की टीम में प्रभारी ककराली गेट वन चेक पोस्ट महेश सिंह अधिकारी वन दरोगा,वन आरक्षी ज्योति पंत,सुमन चौहान,डूंगर सिंह,योगेश जोशी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *