चम्पावत, आर्मी अग्निवीर भर्ती को लेकर आया अपडेट अभ्यार्थी दे ध्यान।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पुष्कर सिंह बोहरा चम्पावत

चम्पावत/ सैनिक कल्याण अधिकारी वीरेंद्र प्रसाद भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्मी अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली जो कि आर्मी रिक्रूटमेंट आफिस पिथौरागढ़ द्वारा आयोजित की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉 देहरादून, जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लाइसेंस पर लटक सकती है तलवार, पढ़िए पूरी खबर क्या है मामला।

 आगामी 1 नवंबर से 8 नवंबर 2023 तक चम्पावत जिले के बनबसा स्थित सेना परिसर / मिलट्री स्टेशन में आयोजित होगी। जिसके लिए सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा अवगत कराया गया हैं कि जिस भी अभ्यर्थी को।

यह भी पढ़ें 👉 वन विभाग रह गया सिर्फ कैमरा ट्रैप व पिंजरा लगाने तक सीमित, आज फिर सुबह-सुबह गुलदार ने यहां बनाया महिला को अपना निवाला।

 रैली एडमिट कार्ड निकालने का मेल या मैसेज नहीं आया तथा वे सभी अभ्यर्थी जो की मेरिट में पास हुए है वह https://joinindianarmy.nic.in/BRAVOUserLogin.htm वेब साइट पे जाके भर्ती रैली का एडमिट कार्ड निकाल सकते है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां परिजनों को भारी पड़ गया नाबालिग को गाड़ी देना, पुलिस ने वाहन को किया सीज, काटा 38,500 का चालान।

जिसमे विभिन्न केटेगरी के लिए दिनांक निर्धारित की गई हैं जिसमे अग्निवीर जनरल ड्यूटी हेतु तहसील चम्पावत, लोहाघाट, पूर्णागिरि व बाराकोट में 03 नवंबर तथा अग्निवीर टेक्निकल / क्लर्क / एसकेटी व अग्निवीर ट्रेड्समेन 8TH & 10TH की भर्ती हेतु चम्पावत जिले की सभी तहसीलों के लिए 04 नवंबर को भर्ती होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *