चम्पावत >> इंस्टाग्राम पर शिक्षिका के इश्क में डूबीं युवती हरियाणा से लोहाघाट पहुंची शिक्षिका के साथ रहने।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पुष्कर सिंह बोहरा, चम्पावत:-

लोहाघाट/ सोशल मीडिया के दौर में लोग कई प्रकार के कदम उठा रहे है। अब चंपावत जिले के लोहाघाट से अनोखा मामला सामने आया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में इस बात की चर्चा हो रही है। दरअसल हरियाणा से एक युवती लापता हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 : उत्तराखंड में यहां सीओ के बेटे ने अपनी मां को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उतार मौत के घाट।

जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई तो पुलिस को उसकी लोकेशन चंपावत जिले के लोहाघाट में मिली। जहां से हरियाणा पुलिस उसे ले गई। इस बीच दोनों ने बड़ा हंगामा कर दिया शिक्षिका और युवती एक-दूसरे के साथ रहने की जिद पर उतारू थे। युवती और शिक्षिका ने कुछ देर तक एक साथ रहने का हंगामा किया परन्तु काफी समझाने के बाद युवती परिजनों के साथ जाने को तैयार हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 : रानीखेत, सात दिन से लापता ताड़ीखेत के सडका गांव निवासी जीवन का मिला क्षत-विक्षत शव, गुलदार के हमले से मौत की आशंका।

 लोहाघाट के एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि लोहाघाट की शिक्षिका और हरियाणा के भिवानी निवासी युवती की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। दोनों की दोस्ती इतनी परवान चढ़ गई कि दोनों ने एक साथ रहने की ठान ली। बताया जा रहा है कि पांच दिन पहले युवती हरियाणा से भाग कर लोहाघाट पहुंच गई। उधर युवती के पिता ने हरियाणा पुलिस में बेटी के गुमशुदगी दर्ज कराई। मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने के बाद हरियाणा पुलिस युवती के पिता को साथ लेकर लोहाघाट पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉 :  सैक्स रैकेट का अड्डा बनता जा रहा है उतराखंड, पुलिस ने छापा मारकर 7 महिलाओं के साथ 4 पुरूषों को किया गिरफतार।

जहां लोहाघाट पुलिस की मदद से युवती को शिक्षिका के घर से बरामद किया। बताया जा रहा है कि युवती के परिजन उसकी शादी करना चाह रहे थे परन्तु युवती शादी के बदले शिक्षिका के साथ रहना चाहती थी। जिसके चलते वह घर से भागकर लोहाघाट पहुंच गई। बाद में पिता और पुलिस के समझाने बुझाने के बाद युवती हरियाणा चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *