चम्पावत, भारत पाकिस्तान के बॉर्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान भीषण गर्मी के चलते बीएसएफ के जवाब की हुई मौत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

चम्पावत/ बीएसएफ के हवलदार दयाल राम भारत- पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान ड्यूटी करते हुए शहीद हो गए। उनकी शहादत की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल के जिलाअधिकारी से बहस के बाद, अब लालकुआ से विधायक मोहन बिष्ट कांग्रेसी नेता पर हुएं लाल-पीले जमकर हुई बहस।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोहाघाट के मल्ला पाटन निवासी 49 वर्षीय हवलदार दयाल राम 19 जुलाई को गुजरात के भुज में स्थित भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान अधिक गर्मी और डिहाइड्रेशन के कारण बेहोश हो गए। साथी जवानों ने उन्हें फौरन बीएसएफ के कैंप पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ पैदल मार्ग पर पहाड़ी से गिरे मलवे व पत्थरों के नीचे दबकर 3 लोगों की हुई मौत सर्च अभियान जारी।

शनिवार को बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी। हवलदार दयाल राम के शहीद होने की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम छा गया। परिवार को यह दुखद खबर मिलते ही उनकी पत्नी ममता देवी बेहोश हो गईं। गांव और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और सभी ग्रामीण उनके घर जाकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *