चमोली की बेटी मानसी ने गोल्ड जीतकर बढ़ाया राज्य का मान।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चमोली

चमोली/ पहाड़ की बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे है। चमोली की बेटी मानसी का तो क्या ही कहना। हर बार गोल्ड लाने वाली मानसी नेगी ने एक बार फिर गोल्ड पर कब्जा किया है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में झमाझम बारिश व ओलावृष्टि से ‌ठंड में हुआ इजाफा, 18 मार्च तक इन 5 जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी।

और अपना रुतबा कायम रखा है। तमिलनाडु में अयोजित 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 में रेस वॉक (20KM) में स्वर्ण पदक जीता।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां 83 वर्षीय वीरांगना की हत्या करके राजमार्ग पर फेंका शव, बेरहमी से कान नोच कर निकालें कुंडल।

चमोली की बेटी मानसी नेगी ने एक बार फिर से अपना परचम लहराया है। इससे पहले भी मानसी कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं। चमोली के मजोठी गाव की बेटी मानसी नेगी ने तो जैसे गोल्ड के अलावा दूसरा मेडल नहीं लाने की कसम खाई है। इससे पहले मानसी ने नेशनल लेबल पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल पुलिस के हाथ लगी सफलता, बाघ की खाल के साथ तस्कर को किया गिरफतार।

अब तमिलनाडु में अयोजित 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एलिटिक मीट 2023 में रेस वॉक (20KM में स्वर्ण पदक जीतकर चमोली जिले के साथ उतराखंड को फिर पहचान दिलाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *