चमोली, 23 साल बीतने के बाद भी क्या ऐसे दिन देखने के लिए बनाया था अपना उत्तराखंड, जानिए चमोली जिले के प्राणमति गांव का दर्द।

न्यूज 13 प्रतिनिधि चमोली

गोपेश्वर/ आने वाली 9 नवंबर को उत्तराखंड पूरे 24 साल का हो जाएगा लेकिन इतने वर्ष बीतने के बाद भी उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में पहाड़ जैसी दुश्वारियां आज भी बनी हुई है। यहां के लोगों को आज तक पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क तक नसीब नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, बिनसर अग्निकांड, ईलाज के बाद लौटे कैलाश ने बांटा अपना दर्द, घोषणाएं रह गई धरी की धरी आज तक कोई विभागीय अधिकारी भी नहीं आया खैर खबर पुछने।

जिसके चलते लोगों को आवागमन करने में दिक्कत तो होती है साथ ही गर्भवती महिलाओं व बुजुर्गों को अस्पताल तक पहुंचने में भी उनके साथ-साथ असहनीय पीड़ा सहन करनी पड़ती है लेकिन आज इतने साल बीत जाने के बाद भी उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के हालत नहीं बदल पाए है।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत निवासी बंगाल इंजीनियरिंग के जवान को इंसास रायफल व 60 जिंदा कारतूसों के साथ पुलिस ने हिरासत में लेकर किया कोर्ट में पेश।
चमोली जिले के नंदानगर विकासखंड के दूरस्थ प्राणमति गांव से सात किमी की पैदल दूरी तय कर गर्भवती को कुर्सी की पालकी बनाकर सितेल मोटर मार्ग तक पहुंचाया गया। यहां से निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नंदानगर लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉 यहां दो गुलदार की खाल के साथ 01 वन्य जीव तस्कर गिरफतार।

गांव के सामाजिक कार्यकर्ता लखपत सिंह ने बताया प्राणमति गांव की कौशल्य देवी पत्नी अनुज कुमार को मंगलवार तड़के प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसके बाद ग्रामीण कुर्सी की पालकी बनाकर गर्भवती महिला को क्षतिग्रस्त पैदल रास्तों से जान जोखिम में डालकर गांव से पैदल सात किमी की दूरी तय कर सितेल गांव लाए।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां पहाड़ी से कार के उपर गिरा भारी-भरकम बोल्डर बाल-बाल बची कार सवारों की जान।

यहां से निजी वाहन से गर्भवती को नंदानगर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। लोगों का कहना है कि आए दिन गांव के ग्रामीणों के लिए बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को कुर्सी की पालकी बनाकर सड़क मार्ग तक लाना चुनौती बना हुआ है।
सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कई बार शासन-प्रशासन को मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराया परन्तु कोई सुनने वाला नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि एक दशक से सिर्फ गांव में सर्वे किए जाने का ही आश्वासन ग्रामीणों को दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *