चमोली, 7 जनवरी तक बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यहां यातायात रहेगा डायवर्ट।

न्यूज 13 प्रतिनिधि चमोली

चमोली/यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए जिला अधिकारी चमोली ने आदेश जारी किया है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग से चमोली के बीच 07 जनवरी तक यातायात रहेगा डायवर्ट रहेगा ।नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियासैंण-चमोली मोटर मार्ग से होगी आवाजाही।नंदप्रयाग स्लाइड जोन से मलबा हटाने के साथ ही विद्युत टावर ठीक कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश।

यह भी पढ़ें 👉 हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के चौरास परिसर में छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव।

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग में भूस्खलन का भारी मलबा अभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पडा है। यहां पर विगत चार महीनों से किसी तरह से वन-वे यातायात की अस्थायी व्यवस्था से काम चल रहा है। जिससे तीर्थयात्रियों, पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को यहां पर हर रोज भारी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। नंदप्रयाग में राष्ट्रीय राजमार्ग से मलबा हटाने को लेकर एनएचआईडीसीएल ने 17 दिसंबर से 06 जनवरी तक 21 दिनों का समय जिला प्रशासन से मांगा है।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी, बगावत की आहट से जमीन हिलती देख भाजपा ने वापस खींचे कदम नवीन बर्मा की ज्वाइनिंग टली।

जिला मजिस्ट्रेट ने नंदप्रयाग स्लाइड जोन से मलबा हटाने के लिए 18 दिसंबर से 07 जनवरी 2025 तक यातायात डायवर्ट करने की अनुमति देते हुए हुए नंदप्रयाग-कोठियासैंण-चमोली मोटर मार्ग से यातायात को सुव्यस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश जारी किए है। साथ ही जिलाधिकारी ने नंदप्रयाग स्लाइड जोन पर खतरे की जद में आ चुके विद्युत हाईटेंशन लाइन के टावर के उपचार हेतु भी आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां गौशाला में लगी भीषण आग जिंदा जले 12 मवेशी प्रशासन से मदत की गुहार।

जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस अधीक्षक और एसडीएम चमोली को नंदप्रयाग-कोठियासैंण-चमोली मोटर मार्ग से यातायात को सुव्यवस्थित संचालन कराने के लिए समुचित व्यवस्थाएं करने को कहा है। ताकि इस अवधि में डायवर्ट रूट पर किसी तरह की समस्या न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *