चमोली, नारायणबगड़ से भटियाणा जा रही टैक्सी हुई दुर्घटनाग्रस्त 5 लोग हुए घायल 2 गंम्भीर रुप से घायलों को हायर सैंटर के लिए किया रेफर।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अरुण मिश्रा चमोली

चमोली/ नारायणबगड़ से भटियाणा जा रही टैक्सी अनियंत्रित होकर खेत में गिर गई इस हादसे में पांच घायल हो गए दो गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है एक टैक्सी नारायणबगड़ से सवारी भरकर भटियाणा के लिए रवाना हुई। सैंज गांव से आगे तीव्र मौड़ पर अचानक गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए और अनियंत्रित होकर 20 मीटर नीचे खेत में जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉 द्वाराहाट, प्रसिद्ध वैष्णो शक्तिपीठ दुनागिरी, जानिए क्यों नहीं चढ़ाई जाती है माता को पशु बलि आखिर मन्दिर परिसर में नारियल भी क्यों नहीं तोड़ा जाता।

चमोली में देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। नारायणबगड़ से सवारी लेकर भटियाणा जा रही एक टैक्सी सैंज गांव के समीप अनियंत्रित होकर नीचे खेत में जा गिरी। दुर्घटना में चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। जिनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना का कारण टैक्सी का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 गंगोलीहाट, तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग वृद्ध महिला की जिंदा जलाकर हुई दर्दनाक मौत।

जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर को एक टैक्सी नारायणबगड़ से सवारी भरकर भटियाणा के लिए रवाना हुई। दुर्घटना में घायल हुए वाहन चालक भूपेंद्र सिंह (उम्र 30 वर्ष ने बताया कि सैंज गांव से आगे तीव्र मौड़ पर अचानक गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए और अनियंत्रित होकर 20 मीटर नीचे खेत में जा समाई। इस दुर्घटना में जाखपाटियूं गांव की सीमा देवी उम्र 35 वर्ष पत्नी दिनेश नेगी, केदारकोट के बीरेंद्र सिंह उम्र 66 वर्ष पुत्र, गबर सिंह, वनकर्मी शिवराज सिंह नेगी उम्र 56 वर्ष निवासी भुलक्वाणी, वनकर्मी गोविंद सिंह उम्र 35 वर्ष किमोली घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां लोहाघाट डिपो की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त वस मे 12 यात्री थे सवार।

घायलों को स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणबगड़ भेजने की व्यवस्था की। हालांकि आधे रास्ते से घायलों को 108 वाहन से अस्पताल लाया गया। जहां सभी का उपचार किया गया। डॉ. नवीन डिमरी ने बताया कि घायलों में बीरेंद्र सिंह और वनकर्मी गोविंद सिंह की गंभीरता को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने में पंकज नेगी, रवी सिंह, नरेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, दिगम्बर सिंह, हिम्मत हिमांशु ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *