चमोली, जिलाधिकारी ने कमेड़ा से चमोली तक बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का किया निरीक्षण, निर्माणदायी संस्थाओं को भूस्खलन क्षेत्रों में मानव और तकनीकी संसाधन बढ़ाने के दिए निर्देश

न्यूज 13 प्रतिनिधि अरुण मिश्रा चमोली

चमोली/ जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने रविवार को कमेड़ा से चमोली तक बदरीनाथ हाइवे के क्षतिग्रस्त हिस्सों पर किए जा रहे सुधारीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और शीघ्र हाइवे को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, विगत तीन दिनों से जल रहे ग्वाड़ कपीरी के जंगल कुम्भकरणी नींद में है वनविभाग।

जिलाधिकारी ने बदरीनाथ हाइवे पर कमेड़ा, चटवापीपल और नंदप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र पर किए जा रहे सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एनएचएडीसीएल के अधिकारियों से सुधारीकरण कार्य की प्रगति की जानकारी ली

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां दर्दनाक सड़क हादसे में हुई पिता पुत्र की मौत।

जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को मानव संसाधन और मशीनों की संख्या बढ़ाते हुए 24 अप्रैल तक बदरीनाथ हाइवे को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भूस्खलन क्षेत्रों का सुधारीकरण कर ब्लैक टॉप करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान एनएचएडीसीएल के अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *