चमोली, जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने क्लेक्ट्रैट सभागार में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना व मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना को लेकर बैठक ली। उन्होंने क्रीडाधिकारी को समय से सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चत करने के निर्देश दिए। वहीं सीएमओ को जनपद स्तर पर एक एम्बुलेंस और फस्ट एड किट व ब्लॉक स्तर पर फस्ट एड किट उपलब्ध कराने के, जल संस्थान को खेल मैदान में पानी के टैंकर की व्यवस्था व डीईओ पीआरडी को पीआरडी जवानों की तैनाती करने के निर्देश दिए।
जनपद के खिलाडियों के कौशल विकसित करने व खेल उपलब्धियों को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के माध्यम से प्रति वर्ष बैट्री टेस्ट एवं शारीरिक दक्षता के आधार पर 08 से 14 वर्ष के कुल 300 खिलाड़ियों को प्रतिमाह 1500 की छात्रवृति दी जाती है। प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ https://schemes.khelouk.in/register ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री खिलाडी प्रोत्साहन योजना में प्रतिभावान खिलाडियों को उनकी खेल संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति व खिलाड़ियों का मनोबल बढाने के लिए 14 वर्ष से 23 वर्ष के प्रतिभावान खिलाड़ियों का स्पर्धा विशिष्ट कौशल परीक्षण की मैरिट के आधार पर 200 खिलाडियों को प्रतिमाह 2000 रूपये की छात्रवृति एवं खेल उपकरण हेतु प्रतिवर्ष धनराशि 10 हजार रूपये दिए जाते हैं।
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए विद्यालय स्तर पर 01 अप्रैल को, न्याय पंचायत स्तर पर 02 व 03 अप्रैल,नगर पंचायत स्तर पर 04 व 05 अप्रैल, विकासखण्ड स्तर पर 06 व 07, नगर पालिका स्तर पर 08 अप्रैल तथा जनपद स्तर पर 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएंगी। वहीं मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए सभी ब्लॉकों में 17 व 18 अप्रैल, निकायों में 20 व 21 अप्रैल तथा जनपद स्तर पर 24 अप्रैल को चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।