चमोली/ नैनीताल हाई कोर्ट ने चमोली के जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनंजय चतुर्वेदी को निलंबित करने के साथ ही उन्हें जिला न्यायालय चंपावत संबद्ध कर दिया गया है। जिला जज चतुर्वेदी पर उनके पद के खिलाफ आचरण करने का आरोप है।
14 अप्रैल 2023 को उन्हें हाईकोर्ट से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था उन पर गवाही के दौरान डायस पर उपस्थित न रहने का आरोप है कि धनंजय चतुर्वेदी के कोर्ट में अनुपस्थिति के दौरान गवाही हुई और गवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई यह वीडियो रिकॉर्डिंग किसने की और क्यों की इस बात का जवाब धनंजय चतुर्वेदी के पास नहीं है इस मामले में हाई कोर्ट को शिकायत के साथ-साथ वीडियो क्लिप भी भेजी गई थी जिसमें साक्ष्य रिकॉर्ड किया जा रहा था परन्तु पीठासीन अधिकारी अदालत में मौजूद नहीं थे उन पर पद के अनुरूप कार्य न करने का आरोप है।