चमोली, अपने कर्तव्य को निभाते हुए शहीद हुए चमोली पुलिस के उपनिरीक्षक प्रदीप रावत, मूलरूप से रुद्रप्रयाग जिले के से निवासी

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चमोली

 चमोली/ उत्तराखण्ड पुलिस के उपनिरीक्षक प्रदीप रावत चौकी प्रभारी पीपलकोटी का चमोली में हुई दुखद: घटना में असामयिक निधन हो गया। उनके द्वारा ड्यूटी के दौरान कर्तव्य की बलि वेदी पर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया गया है। मूल रुप से रूद्रप्रयाग जनपद निवासी उपनिरीक्षक प्रदीप रावत वर्ष 2002 बैच में आरक्षी व 2011 बैच में उपनिरीक्षक के पद पर जनपद पौड़ी, देहरादून व चमोली में नियुक्त रहकर पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग, मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में, मुख्यमंत्री जल संरक्षण व संवर्धन अभियान,शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए कार्यों की दैनिक व साप्ताहिक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश।

उ0नि0 प्रदीप रावत बहुत ही मृदुभाषी एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे उनका इस तरह अचानक चला जाना पुलिस परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है जिससे पूरे पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है।
चमोली पुलिस परिवार द्वारा पुलिस लाइन गोपेश्वर में दो मिनट का मौन रख कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉 द्वाराहाट, गौ माता के साथ जौहरउदीन शाकिर अंसारी ने किया अमानवीय कृत्य, पुलिस ने किया गिरफतार, हिंन्दूवादी संगठनों में उबाल निकाली आक्रोश रैली।

इस दौरान डा0 धन सिंह रावत प्रभारी मंत्री चमोली, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, विधायक थराली भूपाल राम टम्टा, विधायक बद्रीनाथ राजेन्द्र भण्डारी, जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी डा0 ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुनताशा सिंह व पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *