चम्पावत >> भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक के प्रयास लाए रंग, पंचेश्वर घाटी के निडिल विविल एवं मल्ला खायकोर्ट गांव के विकास के खुले द्वार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पुष्कर सिंह बोहरा चम्पावत:-

लोहाघाट/  भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य प्रीति पाठक के पति मोहित पाठक के प्रयासो से यहां के 3 सीमांत गांव में विकास के नए द्वार खुल गए हैं। आज तक इन गांव से जिला प्रशासन द्वारा खनिजों का दोहन तो किया जाता था लेकिन खनिज न्यास फाउंडेशन के जरिए होने वाले विकास कार्यों से तीनों ग्राम पंचायतों को टापते रखा गया था।

यह भी पढ़ें 👉 गंगोलीहाट के अग्रान गांव के मूल निवासी इं सुरेश पंत बने उतराखंड जल निगम के प्रबंध निदेशक।।

इस मुद्दे को लेकर श्री पाठक द्वारा सीएम पुष्कर धामी एवं जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी से लगातार उक्त तीनों गांव को खनिज न्यास फाउंडेशन में शामिल किए जाने का अनुरोध किया जाता रहा है।‍ मुख्यमंत्री की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा उक्त सीमांत क्षेत्र के तीन गांव को खनिज न्यास फाउंडेशन मैं शामिल करने के साथ यहां विभिन्न कार्यों के लिए धनराशि भी स्वीकृत की गई है। जिसके लिए पाठक द्वारा सीएम जिलाधिकारी के प्रति आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉 भ्रष्टाचार पर धामी सरकार का लगातार जारी है प्रहार, अब इस अधिकारी को किया सस्पेंड।

पाठक के अनुसार ग्राम पंचायत विविल मे मुख्य सड़क से नरसों तक पहुंच मार्ग के सुधारीकरण हेतु 49.74 लाख ग्राम पंचायत निडिल में मुख्य सड़क से प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल को जोड़ने वाले मार्ग में टाइल लगाने एवं अन्य कार्यों के लिए 24.83 निडिल,मल्ला खायकोर्ट एवं विविल गांव में 25-25नए सोलर लाइटें लगाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग >> बहू को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गई 62 वर्षीय जानकी देवी, अपनी और बहू की अपनी जांबाजी के दम पर बचाई जान।

जीआईसी विविल में रसोईघर व प्रयोगशाला के निर्माण हेतु 5.50लाख, रा प्रा वि विविल की छत मरम्मत एवं शौचालय निर्माण हेतु 1.7लाख,व रा प्रा वि विविल की मरम्मत के ।लिए 2.03लाख इसी प्रकार खायकोट मल्ला विद्यालय की मरम्मत के लिए 2.24 लाख की स्वीकृति मिल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *