अल्मोड़ा/ अवैध खनन पर की चालानी कार्यवाही
अल्मोड़ा। उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा ने बताया कि अधिशासी अभियंता, पीएमजीएसवाई द्वारा अवगत कराया गया कि सोमेश्वर क्षेत्र में मनान-बानडीगाड़ पुल पर कुछ लोगों द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है जिससे पुल को खतरा हो रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत सूचना के क्रम में तहसीलदार सोमेश्वर व क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक व उपनिरीक्षक तथा पीएमजीएसवाई के अपर सहायक अभियंता की टीम गठित कर कार्यवाही की गयी।
सूचना पर अवैध खननकर्ता गिरिधर सिंह किरौला द्वारा 6.08 घन मीटर अवैध खनन किये गए पत्थर मौके पर जब्त कर चालानी कार्यवाही की गई। खनन कर्ता को भविष्य में पुनरावृत्ति न करने की हिदायत दी गयी।