उत्तराखंड के पूर्व भ्रष्टाचारी डीएफओ व वन क्षेत्राधिकारी के घर सीबीआई ने मारा छापा।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

 हरिद्वार/ सीबीआई ने शुक्रवार को हरिद्वार में पूर्व डीएफओ किशनचंद के घर और देहरादून में पूर्व रेंजर बृज बिहारी शर्मा के घर छापा मारा। छापे के दौरान बहुत से दस्तावेज सीबीआई ने अपने कब्जे में लिए हैं।सीबीआई ने जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में निर्माण घोटाले के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पढ़िए क्या हैं पूरा मामला

विश्व प्रसिद्ध जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज के 106 हेक्टेयर वन क्षेत्र में टाइगर सफारी का निर्माण होना था। वर्ष 2019 में इसका निर्माण कार्य बिना वित्तीय स्वीकृति के शुरू कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां वाहन हुआ दुर्घटना ग्रस्त, 3 युवकों की हुई घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत।

पेड़ काटने और अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया था इस बीच अनियमितताएं सामने आईं। पता चला कि इन सब कार्यों में अधिकारियों ने ठेकेदारों के साथ मिलीभगत से 215 करोड़ रुपये बर्बाद कर दिए। इस मामले में पिछले साल विजिलेंस ने हल्द्वानी सेक्टर में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के बाद विजिलेंस ने पिछले साल ही पहले बृजबिहारी शर्मा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 24 दिसंबर 2022 को पूर्व डीएफओ किशनचंद को भी गिरफ्तार कर लिया गया।विजिलेंस इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में ओलावृष्टि व बारिश के साथ होगा ठंड का आगाज, दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी।

विजिलेंस ने 30 अगस्त को पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत के परिवार से संबंधित देहरादून स्थित एक शिक्षण संस्थान और रायवाला के एक पेट्रोल पंप पर भी छापा मारा था। यहां से सरकारी जनरेटर बरामद किए गए थे। हाईकोर्ट ने इस प्रकरण में सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिए। सीबीआई ने विजिलेंस से जांच संबंधी दस्तावेज हासिल किए और अब इसमें मुकदमा दर्ज कर लिया। शुरुआती जांच में पूर्व डीएफओ किशनचंद और पूर्व रेंजर बृज बिहारी शर्मा को आरोपी बनाया है।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, माता-पिता ने नहीं दिलाई मोटरसाइकिल तो युवक ने खुद को किया आग के हवाले, 80 प्रतिशत झुलसा, डॉक्टरों ने नाजुक स्थिति देख किया हायर सेंटर के लिए रेफर।

टाइगर सफारी के नाम पर खर्च हुआ 215 करोड़ दूसरे काम के लिए था। इसे कमीशन और अन्य लालच में ठेकेदारों को आवंटित कर दिया।साथ ही जिस जगहों पर सड़क, भवन और अन्य निर्माण कार्य हुए वह कोर सेंसिटिव जोन में आता है यहां किसी भी तरह के निर्माण कार्य नहीं हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पहले खूब की गई धुनाई, फिर भरी पंचायत में प्रेमी से प्रेमिका की मांग भरवाकर करवा दी शादी।

बिना वित्तीय स्वीकृति के निर्माण कार्य की जानकारी मिलते ही कार्बेट पार्क के निदेशक ने रोक लगाने के निर्देश दिए थे। लेकिन पूर्व डीएफओ किशनचंद ने निदेशक के आदेश को भी दरकिनार कर दिया था।वि जिलेंस की जांच में सामने आया कि पेड़ों का कटान भी बड़े पैमाने पर हुआ है। शासन ने निर्माण कार्य में आड़े आ रहे 163 पेड़ काटने की अनुमति दी थी परन्तु वनाधिकारियों ने जेब भरने के लिए 163 के बजाय 6200 पेड़ों पर आरी चला दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *