हल्द्वानी से सोमेश्वर जा रही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या बची बाल-बाल दो दिन पहले भी सडक पर पल्टी थी उनकी काफिले की कार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/ हल्द्वानी से सोमेश्वर जा रहीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की फ्लीट के आगे अचानक कोई जानवर आ गया। जिसके चलते ड्राइवर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पांच गाड़ियां आपस में के बाद एक टकरा गईं जिससे दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में नगर निगम का चालक चोटिल हो गया। तेज ब्रेक लगने पर मंत्री को भी झटका लगा। हालांकि बड़ा हादसा होने से बच गया। इसके बाद फ्लीट की दो गाड़ियां वापस भेज दी गईं।

यह भी पढ़ें 👉 शहीद पैरा कमांडो संजय बिष्ट को घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में केआरसी के ब्रिगेडियर, कर्नल व सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने दी श्रद्धांजलि।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से सुबह लगभग 9 बजे कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या का काफिला सोमेश्वर के लिए रवाना हुआ था। काफिले में सबसे आगे डायल 112 की गाड़ी चल रही थीं। उसके पीछे नगर निगम की गाड़ी उसके पीछे कैबिनेट मंत्री का लगेज वाहन था। खैरना और गरमपानी के बीच डायल 112 के सामने अचानक लावारिस पशु आ गया और चालक ने ब्रेक लगाए तो ठीक पीछे चल रही नगर निगम की गाड़ी 112 से टकरा गई।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां शादी की खुशियां बदली मातम में, पिता दो पुत्रों सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत।

साथ ही काफिले में चल रहीं पांच गाड़ियां एक-दूसरे से टकराती चली गईं। सूत्रों के अनुसार निगम व लगेज वाहनों में थोड़ा ज्यादा नुकसान हुआ जिसके बाद उन्हें वापस भेज दिया गया। वहीं बाकी काफिले के साथ कैबिनेट मंत्री को रवाना किया गया। दो दिन पहले भी काशीपुर से नैनीताल आते वक्त कैबिनेट मंत्री के काफिले की एक गाड़ी पलट गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *