थाना द्वाराहाट ने 02 व कोतवाली अल्मोड़ा ने 01 वांरटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर वारंटियों की धरपकड़ तेज अल्मोड़ा पुलिस के थाना द्वाराहाट ने 02 व कोतवाली अल्मोड़ा ने 01 वांरटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

यह भी पढ़ें 👉 पत्रकारों की आजादी पर सुप्रीम मुहर पुलिस नही पूछ सकती खबरो के सूत्र।
देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंटों में सम्बन्धित अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं।

जिस क्रम में-
1- थाना द्वाराहाट-
दिनांक 18.03.2025 को थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार, अपर उ0नि0 विजय पाल व कानि0 ललित मोहन द्वारा फौ0वा0सं0- 72/2019 धारा 138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त श्याम सिंह बनेशी पुत्र आनन्द सिंह निवासी ग्राम बासुलीसेरा पो0 बग्वालीपोखर तहसील द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा को ग्राम बासुलीसेरा प्राईमरी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी जिले के बैजरो में भालू ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट।

2- थाना द्वाराहाट पुलिस टीम अपर उपनिरीक्षक भगवान सिंह, कानि0 रविन्द्र कुमार द्वारा फौ0वा0सं0-24/2024 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त घनश्याम पुत्र उमराय लाल निवासी ग्राम गुलरबोझ पो0 चठिया भैसहा, थाना अमरिया जिला पीलीभीत उ0प्र0 को शहदौरा शक्ति फार्म रोड सितारगंज, उधमसिंह नगर से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 9 महिने बाद धरती पर सुरक्षित वापसी की सुनीता विलियम्स ने।

3- कोतवाली अल्मोड़ा-

दिनांक 19.03.2025 को उ0नि0 बृज मोहन भट्ट, हे0कानि0 धर्मेन्द्र कुमार द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त फौ0वा0 सं0- 933/2023 धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित वारण्टी अभियुक्त मौहम्मद नबी पुत्र मौहम्मद जुम्मी निवासी नरसिंह बाड़ी अल्मोड़ा हाल निवासी निकट ऋषि पब्लिक स्कूल के पास नयाल खोला अल्मोड़ा को आरोपी की दुकान मच्छी बाजार में दबिश देकर गिरफ़्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *