उपचुनाव के मतदान में मातृ शक्ति (महिलाओं) की भागीदारी विशेष : हेमंत द्विवेदी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग:-

रुद्रप्रयाग/ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने बताया कि केदारनाथ उपचुनाव में जनता का रुझान पुष्कर धामी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के पक्ष में होने जा रहा है। उन्होंने बताया 20 नवंबर को होने वाले इस मतदान में मातृ शक्ति (महिलाओं) की भागीदारी पर विशेष होगी। केदारनाथ विधानसभा के देवतुल्य मतदाता अब केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं हैं, विकास और भविष्य की योजनाओं को लेकर भी जागरूक हो रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बाबा केदारनाथ से गहरा जुड़ाव है। उन्हीं के प्रयासों से केदारनाथ में बड़े पैमाने पर पुनर्निर्माण और विकास कार्य हुए हैं। पीएम मोदी ने खुद कई बार इस क्षेत्र का दौरा किया है और केदारनाथ मंदिर परिसर के पुनर्निर्माण और विस्तार पर ध्यान दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 : इस चुनाव के लिए होगा नियमावली में बदलाव।

उन्होंने केदारपुरी में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा किए गए विकास कार्यों ने न केवल स्थानीय रोजगार में वृद्धि की है बल्कि पर्यटन उद्योग को भी प्रोत्साहित किया है, जिससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। इससे स्थानीय लोगों में एक सकारात्मक माहौल बना है। हेमंत द्विवेदी ने बताया कि मतदाताओं का ध्यान उन योजनाओं और नीतियों पर है, जिनसे उन्हें रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार की आशा है। मातृ शक्ति की भूमिका विशेष रूप से महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि वे अपने परिवार और बच्चों के भविष्य को लेकर सजग हैं और उन नेताओं को समर्थन देना चाहती हैं, जो क्षेत्र के वास्तविक विकास के प्रति समर्पित हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *