अल्मोड़ा, चंपावत में भाजपा के मंडल अध्यक्ष द्वारा नाबालिक लडकी के साथ बलात्कार की घटना के विरोध मैं भाजपा का पुतला दहन।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ जिला कांग्रेस कमेटी, अल्मोड़ा के जिला अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह भोज जी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने चौघानपाटा तिराहे पर आज चंपावत में नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में आरोपी भाजपा मंडल अध्यक्ष का पुतला फूंक कर बीजेपी की धामी सरकार को जम कर कोसा।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां देर रात तेज रफ्तार कार ने मचाया तांडव, बाईक सवार को रौंदा।

जिला अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि भाजपा से बेटियों को बचाना आज आम जनता के लिए चुनौती साबित हो रहा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाली सरकार के पदाधिकारी लगातार महिलाओं के शोषण के आरोपी साबित हो रहे है उक्त मंडल अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में हुई देरी सीधा सीधा मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रायोजित थी।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर,लाहुर घाटी के एक दर्जन गांवों के 20 हजार ग्रामीण भुगत रहे हैं बार-बार एक ही पार्टी को बोट देने की सजा आज भी एक अददत बस के लिए कर रहे हैं इंतजार।

पीड़िता के परिवारजनों को 5 घंटे थाने में बैठा कर टालने की कोशिश की गई इससे भाजपा का चाल चरित्र चेहरा सामने आया है अंकिता भंडारी से लेकर प्रदेश की बेटियां भाजपा के लोगों के शोषण का शिकार हो रही है कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज, महिला जिला अध्यक्ष राधा बिष्ट, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी अख्तर हुसैन, पवन मेहरा, मनोज सनवाल, मोहन सिंह देवली, अरविंद रौतेला,

यह भी पढ़ें 👉 बाघ के आतंक पर गरमाई सियासत, वन मंत्री सुबोध उनियाल व भीमताल विधायक रामसिंह कैड़ा का भद्दी गाली गलौज वाला आडियो वायरल, कांग्रेस ने की फॉरेंसिक जांच की मांग।

मो कमाल खान, अमन अधिकारी, पूरन रौतेला, प्रदेश महासचिव लता तिवारी, नगर महिला अध्यक्ष दीपा साह, निर्मला कांडपाल, धीरा तिवारी, शरद साह, कार्तिक साह, परितोष जोशी, दीपक कुमार, हरीश भट्ट, अनुज साह ,रोहित रौतेला, वीरेन्द्र बंगारी, मयंक बिष्ट, दीपक डसीला, बाल विक्रम सिंह रावत, संजू सिंह, निर्मल रावत,लीला जोशी, युवा कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष ललित सतवाल, अमित बिष्ट, दानिश खान, फैमिना खान, पप्पू बिष्ट, वैभव पांडे, कमल बिष्ट आदि मौजूद रहे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *