पौड़ी के घोडीखाल निसणी मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समाई बुलैरो, एक की मौत चार घायल।

NEWS 13 प्रतिनिधि पौड़ी:-

पौडी के घोड़ीखाल निसणी मोटर मार्ग पर एक बुलैरो UK12TA 0945 अनियन्त्रित होकर खाई में गिर गई। सुचना के अनुसार इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार लोग इस हादसे में घायल हो गए। जो कि अपने रिश्तेदारों से मिलने डोबरिया गांव आये थे और इस गाँव मे रिश्तेदारों से मिलने के बाद वापस चाकीसैण जा रहे थे तभी अचानक से वाहन घोडीखाल निसणी मोटर मार्ग पर अनियन्त्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे में हरि सिंह पुत्र दयाल सिंह 28 वर्ष निवासी किरसाल (चंगीन) पट्टी ढाईज्यूली तहसील चाकीसैण की मृत्यु हो गई जबकी अन्य चार घायल हो गए।

घायल:-

1- दिलवर सिंह पुत्र नारायण सिंह।

2- हिमांशु पुत्र श्याम सिंह।

3- अनिल पुत्र दरबान सिंह।

4- राहुल पुत्र अमर सिंह 17 वर्ष सभी लोग चंगीन किरसाल, पट्टी ढाईज्यूली थलीसैंण निवासी है।

सुचना मिलने पर राजस्व विभाग व पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर ज़िला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों द्वारा तीन घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रहीं हैं। जबकि एक की हालत सामान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *