ब्रेकिंग न्यूज, भतरौजखान की विदेशी मदिरा की दुकान में हो रहा है अवैध कारोबार, एक्सपायरी डेट की बियर बेच अनुज्ञापी कर रहा है वारे-न्यारे।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

भतरौजखान/ आज दिनांक 12.03123 को क्षेत्र 3 भिकियासैंण क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी ने शिकायत कर्ता की शिकायत पर सामान्य विदेशी मदिरा की भतरौजखान दुकान का औचक निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉 पहली बार हाथी पहाड़ चढ़कर पहुंचे अल्मोड़ा जिले के सल्ट में>>> देखिए वीडियो

निरीक्षण में पाया विदेशी मदिरा की भतरौजखान दुकान का अनुज्ञापी सतीश है निरीक्षण के समय विदेशी मंदिरा भतरौजखान की दुकान के अन्दर- पडे बीरा गोल्ड बीयर- की पेटी 28 लुज बीरा गोल्ड कैन 8/500ML- पेटी क्लूज एव बीरा गोल्ड बीयर 5%-500ML – 7 पेटी0 12लूज बीरा बलेन्डेड – 5/ 500ML

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत, भतरौजखान, चौखुटिया, सोमेश्वर, व दन्यां में अल्मोड़ा पुलिस ने चलाया भिक्षा नहीं शिक्षा दे जागरुकता अभियान।

1 पपेटी 0 27 लूज कुल – पेटी बीयर को दुकान मे रखा पाया गया, उक्त बीयर मदिरा को जब्त किया गया क्योकि उक्त बीया की उत्पादन तिथि – 4.07.22 है। और समाप्ततिथि – 31.12.2022 at 15th Expireet. चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉 घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में हु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुर, यह है अंतिम तिथि।

अनुवापी के विरुद्ध आबकारी नीति के तहत कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों को लिखा गया उक्त ब्राण्डो के मालो को सील कर आयुक्त कार्यालय में स्थित प्रयोगशाला मे भेजा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *