ब्रेकिंग न्यूज, अल्मोड़ा के पास कार गिरी 700 मीटर गहरी खाई में, एक ब्यक्ति की मौत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ फलसीमा अल्मोड़ा के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर सीओ अल्मोड़ा, सीओ ट्रैफिक सहित पुलिस, फायर, एसडीआरएफ व एसएसबी की टीमें रेस्क्यू हेतु पहुचे घटनास्थल।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी से दिल्ली के लिए जा रही उतराखंड रोडवेज का ड्राइवर हुआ बस चलाते हुए बेहोश, बस भागने लगी 100 की रफ्तार से, सवारियों में मची चीख पुकार।

आज दिनांक- 20.06.2023 को डीसीआर (जिला नियंत्रण कक्ष ) अल्मोड़ा में डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है कि एक कार फलसीमा, अल्मोड़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ ट्रैफिक अल्मोड़ा ओशिन जोशी सहित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार व कोतवाली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, फायर यूनिट अल्मोड़ा, एसडीआरएफ व एसएसबी की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर, धामी सरकार के मंत्रीमंडल फेरबदल होना तय, आलाकमान ने मुख्यमंत्री से मांगी मंत्रीयो की फाइनल रिपोर्ट, वर्तमान मंत्रीयो की बड़ी बेचैनी।

घटनास्थल पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 700 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई थी। टीमों द्वारा खाई में उतरकर तत्काल रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ करते हुए मुर्छित एवं गंभीर रुप से घायल अवस्था में मिले वाहन चालक सुनील आर्या पुत्र प्रेम राम आर्या निवासी उडयारी हवालबाग, अल्मोड़ा को स्टेचर के माध्यम से सड़क मार्ग पर लाया गया तथा एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा भिजवाया गया व घायल व्यक्ति के परिजनों को भी सूचना दी गई। वाहन कार संख्या- यू0के0 01 सी- 4290 पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, रानीखेत में सेना की भर्ती शुरु, अब कोटद्वार और बनबसा के युवा रहे तैयार।

रेस्क्यू कार्य के दौरान कार में अन्य कोई सवार नही मिला, वाहन चालक के मुर्छित होने के कारण वाहन में अन्य सवार यात्रियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त नही होने के कारण घटनास्थल पर मौजूद पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास के क्षेत्र में छानबीन की जा रही है। गंभीर रुप से घायल वाहन चालक सुनील आर्या के बेस अस्पताल अल्मोड़ा पहुचने पर चिकित्सकों द्वारा सुनील आर्या को मृत घोषित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *