रुद्रप्रयाग/ केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुलने जा रहे हैं जिसके लिए हेली सेवा भी कपाट के खुलते ही शुरू हो जाएगी। इसके लिए केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग आठ अप्रैल से शुरू होगी। जिसके लिए यूकाडा और आईआरसीटीसी ने तैयारियां पूरी कर ली है। ऐसे में हेली सेवाओं की बुकिंग के लिए जल्द ही आईआरसीटीसी को वेबसाइट से लिंक किया जाएगा।
इसके बाद 8 अप्रैल से ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। इसी दिन से केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी के साथ ही फाटा से हेली सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा। हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी आठ अप्रैल को पोर्टल खोल देगा। यूकाडा ने आईआरसीटीसी को यात्रा पंजीकरण का डाटा भेज दिया है।
8 अप्रैल से आईआरसीटीसी की वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग का करवा सकते हैं। इस बार हेली सेवा के जरिए केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को पिछले साल की तुलना में अधिक किराया देना होगा। दरअसल पिछले साल के किराए में पांच प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इस साल नई रेट लिस्ट जारी की गई है।
जिसके तहत सिरसी से केदारनाथ जाने और वापस आने वाले यात्रियों को 6061 रुपए फाटा से केदारनाथ के लिए 6063 और गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए 8533 किराया तय किया गया है। हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए यात्रियों का यात्रा पंजीकरण अनिवार्य है।