BJP प्रदेश अध्यक्ष के पुतले को पटाखे से उड़ाने की निंदा, देवभूमि में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं : करन माहरा।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

देहरादून/ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के पुतले को पटाखे से उड़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने विरोध के तरीके पर सवाल उठाए हैं. माहरा ने इसकी निंदा की है। करन माहरा का कहना है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान से पहले ही प्रदेश में खलबली मची हुई है. उनका ‘सड़क छाप नेता’ वाला बयान कतई सहन नहीं किया जा सकता. लेकिन आज जिस तरीके से एक वीडियो सामने आया है, उसमें महेंद्र भट्ट के पुतले को पटाखे से उड़ाते हुए दिखाया गया है. इसके साथ ही इसको लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणियां आई हैं कि आगे भी ऐसा कुछ देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉 : चमोली >> गणित में सीमा नौटियाल और भाषा में श्वेता रावत के मॉडल रहे अव्वल। 

करन माहरा ने कहा कि निश्चित रूप से ये चिंता में डालने वाला है. उन्होंने कहा कि नक्सली क्षेत्रों में इस तरह की बातें पहले सामने आई थी. लेकिन उत्तराखंड की शांत वादियों में इस प्रकार की घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्होंने आग्रह किया कि पुतले जलाएं, विरोध करें, जन आंदोलन करें. लेकिन इस देवभूमि में हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए करन माहरा ने प्रदेश के नौजवानों और आंदोलनकारियों से अपील की है कि शांतिपूर्ण ढंग से अपने आंदोलन को आगे बढ़ाएं, लेकिन इस तरह की टिप्पणियों से बचें. दरअसल इस वीडियो के सामने आने के बाद विरोध के तरीकों पर सवाल उठ रहे हैं. इस घटना ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं को भी जन्म दिया है. लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष ने पोस्ट लिखते हुए इसे सांकेतिक धमाका बताया है. वहीं करन माहरा ने वायरल वीडियो की कड़ी निंदा की है. इसके विरोध में अपना बयान भी जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉 : रुद्रनाथ ट्रेकिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हुआ अनिवार्य।

उधर गैरसैंण में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का विरोध जारी है. विधानसभा में उनके विवादित बयान के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कुछ दिन पूर्व गैरसैंण में हजारों की संख्या में जुटकर प्रदर्शनकारियों ने स्वाभिमान रैली निकालकर अपना विरोध जताया था. वहीं अब मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की कैबिनेट से बर्खास्तगी की मांग को लेकर अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया निवासी पूर्व सैनिक और मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति चौखुटिया के ब्लॉक अध्यक्ष भुवन कठैत ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। भुवन कठैत ने गैरसैंण पहुंचकर रामलीला मैदान में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति पर माल्यार्पण कर भूख हड़ताल शुरू की. इस दौरान उनका समर्थन करने पहुंचे लोगों ने प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. एसडीएम गैरसैंण के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रेमचंद अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री के पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *