रूद्रप्रयाग/ केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र अभी जबरदस्त आपदा से जूझ रहा है जिसे लेकर सरकार ने अपना पूरा ध्यान वही लगाया हुआ है इन सबके बीच वहां पर भाजपा विधायक सैला रानी रावत के निधन के कारण रिक्त विधानसभा की केदारनाथ सीट के उपचुनाव होने है ऐसे में भाजपा संगठन ने अभी से इस विधानसभा सीट पर जीत को सुनिश्चित करने के लिए समीकरण बनाने प्रारंभ कर दिए हैं।
भले ही अभी इस सीट पर चुनाव होने की घोषणा न हुई हो परन्तु भाजपा अपनी तैयारीयों को अंतिम रूप देने में जी जान से जुट गई है क्षेत्र में माहौल बनाने के लिए सरकार के 5 मंत्रियों को वहां पर भेज कर सरकार अपनी प्राथमिकता जन-जन तक पहुंचाएगी वही प्रांतीय पदाधिकारी को भी इसकी जिम्मेदारी दी जा रही है पार्टी नेतृत्व क्षेत्र में निरंतर फीडबैक भी ले रहा है ताकि विपक्ष की तैयारी की मॉनिटरिंग की जा सके विधानसभा की बदरीनाथ और मंगलोर सीट उपचुनाव में हार के बाद भाजपा इस सीट को किसी भी सूरत में गंवाना नहीं चाहती है।
और केदारनाथ चुनाव को लेकर बीजेपी का विशेष फोकस है संगठन का मानना है कि उत्तराखंड में केदारनाथ सीट पर उपचुनाव होना है लेकिन अभी उत्तराखंड में आपदा की स्थिति बनी हुई है और सभी मंत्री और नेता आपदा क्षेत्र में है स्थितियां सामान्य होने के साथ ही सभी नेता और मंत्री केदारनाथ उप चुनाव की तैयारियों में जुट जाएंगे।