देहरादून/ बीते बृहस्पति 7:45 रात्रि में जूडो से आगे लोहारी में एलएनटी कंपनी का एक कर्मचारी रात्रि में मोटर साइकिल से ड्यूटी पर जा रहा था। रास्ते में जूडो से लगभग तीन-चार किलोमीटर आगे नाले में अत्यधिक तेज बारिश के कारण तेज बहाव में 50 मीटर नीचे खाई में गिर गया यह कर्मचारी मोटरसाइकिल से अकेला जा रहा था। रात्रि में नाले में बहने के कारण मृत्यु हो गई।
आज सुबह मोटरसाइकिल दिखने पर स्थानीय लोगों ओर कर्मचारियों द्वारा निकाला गया। मौके पर पहुंचकर पंचनामें की कार्रवाई की जा रही है। मृतक के साथ उसकी पत्नी व एक साल का बच्चा किराए पर रहकर कंपनी में ठेकेदार के अंतर्गत वेल्डिंग का काम करता था। थाना प्रभारी कालसी भुवन पुजारी ने बताया कि मृतक की पहचान योगेश कुमार पुत्र भगवान दास निवासी कुंवरपुर बदायूं उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई।