देहरादून/ उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में मानसून की दस्तक के साथ ही भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है मौसम विज्ञान केंद्र ने 28 और 29 जून को राज्य के 07 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि अन्य 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी लेटेस्ट पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के जिलो में अनेक जगहों पर 48 घंटे गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।
वहीं इस बीच भू-स्खलन और बिजली गिरने की घटनाएं घटित होने की भी संभावना है जिसके लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इन सात जिलों के लिए जारी किया गया है ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल, टिहरी गढ़वाल , बागेश्वर और चंपावत जिले में 28 और 29 जून को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा इन जिलों में भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।
इन जिलों के लिए जारी किया गया है यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी , चमोली, पौड़ी, उधम सिंह नगर, हरिद्वार और अल्मोड़ा जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
उन्होंने बताया इस बीच राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। उन्होंने बताया 30 जून और 1 जुलाई को भी अनेक जगहों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।