आईएमडी का बड़ा अपडेट>> उत्तराखंड के 7 जिलों में होगी बारिश बर्फबारी से बढ़ेगी ठिठुरन।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड में डेढ़ महीने के लंबे अंतराल के बाद एक बर फिर मौसम मौसम करवट बदलने को तैयार है टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंहनगर के साथ ही हरिद्वार में 8 दिसंबर को येलो अलर्ट जारी किया गया जिसके तहत कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने व बारिश होने की संभावना है मौसम विभाग का कहना है की 8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड के 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है जबकी विशेषकर मैदानी इलाको में हरिद्वार, उधम सिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों में धुंध व घना कोहरा होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है की इसके अलावा आठ और नौ दिसंबर को राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में शूरु हुई अल्ट्रासाउंड सेवाएं

कल से मौसम का मिजाज बदलने वाला है ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 8 और 9 दिसंबर को हल्की बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। बारिश होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इससे ठिठुरन बढ़ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इन दो दिनों में पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही मैदानी जिलों में भी एहतियात बरतने की जरूरत है। 8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम दर्जे की बर्फबारी हो सकती है।
इसके साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना है। जिससे तापमान में अच्छी खासी गिरावट आ सकती है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड कांग्रेस ने राज्य में खस्ताहाल स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के आवास का किया घेराव।

मौसम बिगड़ने का सिलसिला 8 दिसंबर की दोपहर बाद शुरू हो सकता है। हवाओं और तेज गर्जन के साथ राज्य के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
जबकि 10 दिसंबर के बाद राज्य भर में एक बार फिर
शुष्क हो जाएगा। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक बढ़ सकती है। देहरादून सहित ज्यादातर जिलों में शुक्रवार को चटक धूप खिलने से अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान में कमी आई है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां शिक्षा मित्र को किया गया निलंबित।

जिसके चलते सुबह और शाम की ठंड में इजाफा हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है। हालांकि शाम तक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड समेत आसपास के हिमालय क्षेत्र में सक्रिय होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *