रुद्रप्रयाग/ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग रूद्रप्रयाग गौरीकुंड भटवाड़ीसैन के नजदीक चट्टान टूटने से मलवा आने के कारण मार्ग यातायात के लिए अवरूद्ध हो गया है।
इस बीच मलवे मे एक कार दबने से कार चालक घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सोनप्रयाग से आगे मुनकटिया में मलवा आने से सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया है जिस कारण यात्रा को सोनप्रयाग मे रोक दिया गया है।
अवरुद्ध सड़क मार्ग को जेसीबी मशीन से खोलने का कार्य गतिमान है तथा यात्रियों को भारी वर्षा के कारण सुरक्षित स्थानों में रूकने तथा मौसम ठीक होने पर ही यात्रा को शुरू करने की अपील की जा रही हैं।