बड़ी खबर, नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में रात के अंधेरे हो रहा था अवैध कृत्य, पुलिस ने डांसर 4 क्रू पीयर सहित 27 लोगों को किया गिरफतार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पौड़ी

 पौड़ी/विदेशी संस्कृति को उत्तराखंड की देवभूमि में फैलाकर देवभूमि की संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने व यहां पर उत्तराखंड की संस्कृति को बिगड़ने के उद्देश्य से पौड़ी पुलिस द्वारा देर रात बड़ी कार्यवाही की गई है

यह भी पढ़ें 👉 द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट का लिया जाएगा वॉयस सैंपल,होगी फोरेंसिक जांच, प्रदेश कांग्रेस ने साधी चुप्पी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी को मिली गुप्त सूचना के बाद थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में बने अवैध कसीनो में जुआ खिलाए जाने की सूचना पर देर रात पौड़ी पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर छापा मारी अभियान चलाया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार व सीओ श्रीनगर के नेतृत्व में बनाई टीम द्वारा रिसोर्ट छापामारी अभियान चलाया जो शुक्रवार सुबह तड़के तक जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां भालू ने महिला को किया गंम्भीर रुप से घायल, प्रशासन गम्भीर घायल महिला को एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर भेजने की कर रहा है तैयारी।

रिजॉर्ट के पिछले हिस्से में बने वेलनेस सेंटर के बेसमेंट में छापा मारने पर हाल में 27 पुरुष व 4 क्रू पीयर ( जो गेम खिलवाती हैं) मौजूद मिली। इसके अतिरिक्त 5 अन्य महिलाएं मौजूद मिली जो अपने को डांसर बता रही हैं। इसके अतिरिक्त भारी मात्रा में कैसिनो चिप्स, ताश की गड्डियां, कैश, मोबाइल बरामद हुआ है। कार्यवाही अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *