NEWS UPDATE >> सल्ट बस हादसा में मुख्यमंत्री ऐक्शन में, एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के दिए निर्देश, मृतकों को 4 लाख और घायलों को एक लाख आर्थिक सहायता, मृतकों की संख्या पहुंची 36।
NEWS UPDATE >> सल्ट बस हादसा में मुख्यमंत्री ऐक्शन में, एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के दिए निर्देश, मृतकों को 4 लाख और घायलों को एक लाख आर्थिक सहायता, मृतकों की संख्या पहुंची 36।
देहरादून/ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मार्चुला, अल्मोड़ा मे हुई बस दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच हेतु आयुक्त कुमाऊँ मंडल को निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना के मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए। डीएम देहरादून को भी रेस्क्यू ऑपरेशन की देखरेख के लिए विशेष रूप से वहां भेजा जा रहा है। एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई हैं। रेस्क्यू और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।
*********************************
अल्मोड़ा/ पुलिस कंट्रोल अल्मोड़ा से मिली जानकारी के अनुसार तहसील सल्ट के कूपी मोटरमार्ग में एक 42 सीटर बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि इसमें काफी लोग सवार थे। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस, राजस्व टीम, फायर ब्रिगेड टीम व एसडीआरएफ की टीम मौके को रवाना हो गई है।मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा आज सुबह करीब 7:30 से 8 बजे के बीच हुआ है।
हादसे में कुछ लोगों के हताहत होने की भी सूचना है और कई लोग घायल होने का अंदेशा है। फिलहाल विस्तृत जानकारी का इंतजार है।यह बस रामनगर से रानीखेत आ रही थी। फिलहाल बताया गया है कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे। पुलिस, प्रशासन की कुछ टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और रेस्क्यू का काम तेजी से चल रहा है। संतुलन बिगड़ने से बस गहरी खाई में गिर गई।