भीमताल/ मालवाताल में गुलदार के हमले से एक महिला की मौत होने के बाद पूरे इलाके में दहशत ब्यात है और अब शिक्षा विभाग ने प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों को बंद रखने का फैसला लिया है। गौरतलब बीते गुरुवार को भीमताल क्षेत्र में जंगल में घास लेने गई इंदिरा देवी कि गुलदार के हमले में मौत हो गई थी।
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोगों में वन विभाग के प्रति खासा गुस्सा नजर आ रहा है लोगों का कहना है कि बार-बार सूचना देने के बाद भी वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसका खामियाजा इंदिरा देवी को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ा।
वहीं दूसरी तरफ रामनगर के ढेला रेंज में बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई थी, वहां भी स्कूली बच्चों समेत पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहां इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले पटरानी गांव के बच्चों को हथियारों से लैस वन कर्मी स्कूल तक पहुंचा रहे हैं, शाम को छुट्टी के बाद भी सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में बच्चों को घर तक छोड़ा जा रहा है। राजकीय इंटर कॉलेज ढेला में गांव के लगभग 80 बच्चे शिक्षारत हैं, इस घटना के बाद कॉर्बेट से सटे गांवों हाथी डंगर, सांवलदे, गर्जिया, सुंदरखाल समेत कई गांवों में दहशत फैली हुई है।
मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं पीके पात्रो ने कहा कि सर्दी के दिनों में लोग जंगल में घास चारे के अलावा लकड़ियां बीनने भी चले जाते हैं जंगल में इंसानों की उपस्थिति की वजह से वन्य जीव और मानव संघर्ष देखने को मिल रहा है उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अकेले जंगल की तरफ ना जाएं और अपने घर के आसपास पूरी निगरानी के साथ रहे और सुरक्षित रहें।